प्रयागराज : दादरी से PDDU तक माल गाड़ियों के नियमित संचालन के लिए SG निरीक्षण आज
माल ढुलाई के लिए बिछाई जा रही डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर (डीएफसी) के पूर्वी हिस्से ईडीएफसी पर दादरी से पं. दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन तक इसी महीन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, प्रयागराज: न्यू डगमगपुर से न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक के ट्रैक पर मालगाडियों के नियमित संचालन के लिए आज रेलवे की चार सदस्यीय टीम निरीक्षण करेगी। निरीक्षण के बाद टीम द्वारा अगर हरी झंडी मिल जाती है तो इन ट्रैक पर मालगाडियों का सुचारू संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
एसएजी (सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव आफीसर) टीम इस ट्रैक की सुरक्षा का आकलन बेहद ही गहनता से करेगी। सिविल इंजीनियरिंग के कार्य से लेकर स्टेशनों तक का निरीक्षण होगा। पूरे निरीक्षण के दौरान अगर एक भी खामी पाई गई तो हरी झंडी नहीं मिल सकेगी।
अगर टीम पूरे ट्रैक को सुरक्षित मानती है तो इसी महीने दादरी से लेकर पीडीडीयू तक माल गाड़ियों के नियमित संचालन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ट्रैक पूरी तरह से तैयार हो चुका है। ट्रायल भी पूरा हो चुका है। अब अगली प्रक्रिया में एसएजी निरीक्षण होना है।
इस रूट पर मालगाड़ियों के चलने के साथ ही गुजरात जाने के लिए नया रास्ता भी जल्द ही खोल दिया जाएगा। फिर दिल्ली और पंजाब की और से घूमकर मालगाड़ियों को नहीं जाना होगा। मौजूदा समय में ईडीएफसी के 882 किमी खंड पर मालगाड़ियां चल रही हैं।
प्रयागराज यूनिट का सेक्शन न्यू भाऊपुर से न्यू डीडीयू तक है। इसकी दूरी 421 किलोमीटर है और इसका कार्य पूरा हो गया है। ईडीएफसी पंजाब के लुधियाना से पश्चिम बंगाल के दनकुनी तक है। इसकी दूरी 1856 किलोमीटर है। इसका अधिकतम हिस्सा उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है।
ईडीएफसी के मुख्य महाप्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के एसएजी अधिकारियों (वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी) की तकनीकी समिति के साथ डीएफसी की टीम ने निरीक्षण पूरा करेगी। कमेटी सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल के काम को जमीनी स्तर पर देखेगी। स्टेशनों का भी निरीक्षण किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।