Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupriya Yadav Chess: सात साल की अनुप्रिया शतरंज में बनीं दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 10:48 AM (IST)

    अनुप्रिया बेथनी कान्वेंट स्कूल में कक्षा दो की छात्रा हैं। पिता शिवशंकर नैनी में ही कोचिंग चलाते हैं। मां सरस्वती देवी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए अनुप्रिया ने बताया कि बचपन से घर में सिर्फ एक ही चीज का क्रेज देखा वह था शतरंज।

    Hero Image
    सात साल की अनुप्रिया शतरंज में बनीं दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी

     जागरण संवाददाता, प्रयागराज : Anupriya Yadav Chess- शतरंज की दुनिया में संगम नगरी की शानदार दस्तक हुई है। नैनी की रहने वाली अनुप्रिया यादव शतरंज में नंबर एक बन गई है। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने जून के महीने की रैंकिंग जारी की। जिसमे विश्व रेटिंग में अंडर-सात बालिका वर्ग में अनुप्रिया को पहला स्थान मिला। अनुप्रिया को 1307 अंक मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रांस की बुनी दूसरे व बांग्लादेश की वारिसा हैदर को विश्व रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला हुआ है। चौथे स्थान पर इंग्लैंड की नवी कोनारा को जगह मिली है। जबकि पांचवा स्थान संस्कृति यादव ने हासिल किया है, संस्कृति भी भारत की रहने वाली हैं और उन्हें 1223 अंक मिले हैं।

    कक्षा दो की छात्रा है अनुप्रिया

    अनुप्रिया बेथनी कान्वेंट स्कूल में कक्षा दो की छात्रा हैं। पिता शिवशंकर यादव नैनी में ही कोचिंग चलाते हैं। मां सरस्वती देवी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। दैनिक जागरण से फोन पर बातचीत करते हुए अनुप्रिया ने बताया कि बचपन से घर में सिर्फ एक ही चीज का क्रेज देखा वह था शतरंज। अब मुझे या इतना पसंद है कि हर वक्त मेरे दिमाग में शतरंज की चाल दौड़ती रहती है।

    पढ़ाई के बाद जो समय बचता है उसे मैं शतरंज में ही देती हूं। पहले बड़ी बहन के साथ शतरंज खूब खेला करती थी। कोरोना काल के बाद आनलाइन शतरंज खेलने की शुरुआत हुई। इससे मेरे खेल में और अधिक सुधार हुआ। देश के लिए पदक जीतना है। देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करना है। माता पिता का सपना भी हम से जुड़ा हुआ है उसे भी एक दिशा दे रही हूं।

    बहन के नक्शे कदम पर बढ़ रही अनुप्रिया

    अनुप्रिया को बचपन से ही शतरंज देखने और खेलने का माहौल मिला। अनुप्रिया की बड़ी बहन प्रिया यादव भी शतंरज की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं। प्रिया को ही देखकर अनुप्रिया ने शतरंज खेलना शुरू किया। पहले बहन के साथ घंटों बाजी खेलती और अब वह पूरी दुनिया में अपनी चुनौती पेश कर रही हैं। ‌

    माता-पिता को भी शतरंज खेल पसंद है जिसके कारण घर में हर कोई एक दूसरे को सपोर्ट करता है। यही कारण है कि इतनी छोटी सी उम्र में अनुप्रिया ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना ली है।

    बेटी का साया है पिता

    अनुप्रिया के लिए उनके पिता शिव शंकर ऐसा साया है जो हर वक्त हर जगह और हर मुश्किल में साथ खड़े नजर आते हैं । हर प्रतियोगिता में अनुप्रिया को पहुंचाने और वहां पर मोटिवेट करने की जिम्मेदारी पिता शिव शंकर पर ही होती है। आर्थिक रूप से स्थिति बहुत अच्छी नहीं है लेकिन बेटियों का सपना पूरा करने के लिए पिता वह पूरी तरह से समर्पित है।

    शिव शंकर बताते हैं कि बेटियां वह कर सकती हैं जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता है। इनके पास सपने पूरे करने और मेहनत का जो जुनून होता है वह दुनिया में और कहीं देखने को नहीं मिलता। बचपन से ही बेटी की आंख में शतरंज का चैंपियन बनने का जो सपना देखा था वह आप सच होता दिख रहा है।

    उम्र उसकी जरूर छोटी है लेकिन उसके सपने आसमान सरीखे ऊंचे है। मां सरस्वती ने कहां की मैं जानती थी कि एक न एक दिन बेटी पूरी दुनिया में उन सब का नाम रोशन करेगी । अब उसकी शुरुआत हो गई है।

    अनुप्रिया की उपलब्धियां

    अनुप्रिया ने हाल ही में नेपाल में अंडर-12 वर्ग का खिताब अपने नाम किया था । 19 से 23 मई तक नेपाल में आयोजित पांचवीं दोलखा ओपन चेस प्रतियोगिता में यह उपलब्धि अनुप्रिया को मिली थी। ‌ इसके पहले अनुप्रिया ने वृंदावन में मेयर मगन ट्राफी रेटेड प्रतियोगिता में अंडर-सात वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner