Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad University News : पीसीबी हॉस्टल में की थी बमबाजी, सात छात्रों को दी गई नोटिस

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2020 06:56 PM (IST)

    चीफ प्रॉक्टर ने अनुशासनहीनता के इस गंभीर प्रकरण में सातों छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी को चार जनवरी को अपराह्न तीन से चार बजे के बीच चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में अभिभावक के साथ उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

    Hero Image
    मंगलवार को छात्रसंघ भवन पर जमकर मारपीट हो गई। एसएसएल के सात अंतेवासियों ने पीसीबी में बमबाजी भी कर दी।

    प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के सर सुंदर लाल छात्रावास (एसएसएल) और पीसी बनर्जी हॉस्टल (पीसीबी) के छात्रों के बीच मंगलवार को छात्रसंघ भवन पर जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद एसएसएल में रहने वाले सात अंतेवासियों ने देर रात पीसीबी में बमबाजी भी कर दी। मामले में चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार ने सात छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसएल हॉस्टल के सात छात्रों पर लगाए गए गंभीर आरोप

    चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार ने बताया कि पीसीबी हॉस्टल के शोभित राय और आशीष गुप्ता ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि मंगलवार को दिन में दोनों छात्रसंघ भवन पर चाय पी रहे थे। इस दौरान एसएसएल हॉस्टल के कोरांव स्थित पूरा मुनाई निवासी विकास सिंह, कुशीनगर के आदित्य यादव, जौनपुर के अभिषेक गुप्ता, गाजीपुर के आलोक सिंह, मीरजापुर के आयुष सिंह और गोरखपुर के शांतुन सिंह पहुंच गए। यहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ फिर इन लोगों ने पिस्टल की बट, धारदार हथियार, सरिया और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इसके बाद देर शाम फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। आरोप है कि इन छात्रों ने देर रात हॉस्टल में बमबाजी भी की। पुलिस ने एसएसएल के सातों छात्रों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

    चार जनवरी को स्पष्टीकरण नहीं देने पर हॉस्टल से होंगे निष्कासित

    चीफ प्रॉक्टर ने अनुशासनहीनता के इस गंभीर प्रकरण में सातों छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी को चार जनवरी को अपराह्न तीन से चार बजे के बीच चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में अभिभावक के साथ उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। साथ ही जवाब नहीं देने पर हॉस्टल से निष्कासित करने की चेतावनी दी गई है। 

    comedy show banner
    comedy show banner