Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौनी अमावस्या पर चलेगी सात स्पेशल ट्रेनें, दूसरे राज्य और जिलों से माघ मेला आने में होगी सहूलियत

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 08:46 PM (IST)

    सुरक्षा की दृष्टि से परेड मैदान पर लगे झूला बंद करवा दिया गया है। अक्षयवट के दर्शन भी नहीं हो पाएंगे। अक्षयवट का दर्शन तो हर स्नान पर्व के दिन रोक दिया जाता है। लेकिन इस बार बुधवार की शाम करीब पांच बजे झूला भी पुलिस ने बंद करवा दिया

    Hero Image
    रेलवे ने एनसीआर की सभी तीन जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें 12 फरवरी को निरस्त करने का निर्णय लिया है।

    प्रयागराज, जेएनएन। माघ मेले के स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) की मौनी अमावस्या पर 04117/04118 प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज मेला स्पेशल, 04119/04120 पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. मेला स्पेशल, 04121/04122 सतना-प्रयागराज-सतना मेला स्पेशल चलाई जाएगी। हालांकि, अगले दिन यानी 12 फरवरी को एनसीआर की तीनों ट्रेनें निरस्त रहेंगी। पूर्वोत्तर की चार मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    एनसीआर की तीन और पूर्वोत्तर की चार स्पेशल गाड़ियां

    इस बार स्नान पर्व मौनी अमावस्या के दिन गुरुवार को 04117 प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल शाम 03:30 बजे प्रयागराज जंक्शन से, 04122 प्रयागराज-सतना मेला स्पेशल दोपहर 02:30 बजे और 04120 प्रयागराज जं.-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. मेला स्पेशल शाम 03:00 बजे रवाना होगी। उधर, 05152 प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह स्पेशल सुबह 07:20 बजे, 05154 प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह स्पेशल सुबह 11:00 बजे प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करेगी। सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह के मुताबिक, रेलवे ने एनसीआर की सभी तीन जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें 12 फरवरी को निरस्त करने का निर्णय लिया है। 

    प्रयागराज रामबाग से चलाई जाएंगी चार ट्रेनें

    05158 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर मेला स्पेशल सुबह 05:20 बजे, 05152 प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सुबह 07:20 बजेे, 05156 प्रयागराज रामबाग-भटनी स्पेशल सुबह 09:00 बजे और 05154 प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह मेला स्पेशल सुबह 11:00 बजे रवाना होगी।

    आज बंद रहेगा झूला और अक्षयवट का दर्शन

    मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर लाखों की भीड़ होगी। सुरक्षा की दृष्टि से परेड मैदान पर लगे झूले को बंद करवा दिया गया है। अक्षयवट के दर्शन भी नहीं हो पाएंगे। अक्षयवट का दर्शन तो हर स्नान पर्व के दिन रोक दिया जाता है। लेकिन इस बार बुधवार की शाम करीब पांच बजे झूला भी पुलिस ने बंद करवा दिया। झूला बंद होने से तमाम श्रद्धालु निराश हुए। मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए झूला बंद करवाया गया है।