प्रयागराज में संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई एक्यूप्रेशर के विद्वान डा. खेमका की दूसरी पुण्यतिथि
खेमका जी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए निदेशक एके द्विवेदी ने कहा कि संस्थान के लम्बे सफर में खेमका जी के आशीर्वाद की भूमिका अमूल्य रही और हमेशा रहेगी। अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए भविष्य के प्रति अपनी जिम्मेदारियों की बात की।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। एक्यू प्रेशर शोध संस्थान के अध्यक्ष रहे स्मृति शेष डा. माता प्रसाद खेमका जी की द्वितीय पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति श्री प्रकाश पाडिया ने माता प्रसाद खेमका जी की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बबोधन में खेमका जी के कर्तव्य निष्ठा और सेवा भावना की भूरि भूरि प्रशंसा की। डा. एमपी खेमका एक्यू प्रेशर चिकित्सा पद्धति के नामचीन हस्ती थे। उन्हें प्रदेश ही नहीं देश भर में इसके लिए ख्याति मिली है।
खेमका जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया
संकल्प के साथ जीवन जीने वाले डा. माता प्रसाद खेमका जी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए निदेशक एके द्विवेदी ने कहा कि संस्थान के लम्बे सफर में खेमका जी के आशीर्वाद की भूमिका अमूल्य रही और हमेशा रहेगी। अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए भविष्य के प्रति अपनी जिम्मेदारियों की बात की। संस्थापक संरक्षक एस एस सराफ, प्रवर समिति के एसपी सिंह, एपी सिंह, केसी गोयल, एमके मिड्ढा, एसपी केसरवानी, मुरारी लाल अग्रवाल, एमएमकूल, आरके शर्मा, एके शुक्ला, एम बी त्रिपाठी, राम कुमार शर्मा, राजेश श्रीवास्तव ने अपनी यादों को साझा करते हुए खेमका जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
एक्यूप्रेशर की अलख को और प्रकाशित करने का संकल्प
विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति श्री राजेश कुमार और न्यूरोसर्जन डा. प्रकाश खेतान ने खेमका जी के व्यक्तित्व पर शोध की आवश्यकता व्यक्त की। इस अवसर पर श्रुति खेमका, विशाल जायसवाल, आलोक कमलिया, अनिल सिंह, उर्वशी उपाध्याय, अनिल शुक्ला, सुनील मिश्रा, अभय त्रिपाठी, हरिशंकर त्रिपाठी, रमोला मदनानी, संगीता बर्मन, अर्चना त्रिवेदी, एम.वी रविंद्रन, कर्नल पेंडसे, अंतिम कुमार जैन सहित सभी पदाधिकारियों ने एक्यूप्रेशर की अलख को और प्रकाशित करने का संकल्प लिया।
संकल्प दिवस के इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग भागों से 600 से अधिक लोग जुड़े और अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की।