Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronovirus : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति समेत 25 का लिया गया सैंपल Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jun 2020 09:11 PM (IST)

    सभी को नॉर्थ हॉल में एकत्र किया गया। वहां टीम ने एक-एक कर सभी का नमूना लिया। तकरीबन ढाई बजे तक सभी का नमूना ले लिया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronovirus : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति समेत 25 का लिया गया सैंपल Prayagraj News

    प्रयागराज,जेएनएन।  इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के कार्यवाहक कुलपति समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों, शिक्षकों, कर्मचारियों और शोध छात्रों की सोमवार को कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिया गया । स्वास्थ्य विभाग ने अब सभी को जांच रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद तमाम प्रशासनिक अफसर जांच कराने के बाद अपने दफ्तरों में बैठे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञान संकाय के विभागाध्‍यक्ष और लाइब्रेरियन पाए गए हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

    दरअसल, एक शोध छात्र के संपर्क में आने के चलते विज्ञान संकाय के एक विभागाध्यक्ष और लाइब्रेरियन कोरोना संक्रमित हो गए। दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य महकमे ने विभागाध्यक्ष से इस अवधि में संपर्क में आने वालों की सूची मांगी। विभागाध्यक्ष ने कार्यवाहक कुलपति, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी, डीएसडब्ल्यू समेत कई शिक्षकों, कर्मचारियों और शोध छात्रों की सूची सौंपी।

    नोडल अफसर की अगुवाई सैंपल लेने इविवि पहुंची स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम

    सोमवार को करीब एक बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस नियंत्रण के नोडल अफसर डॉ. ऋषि सहाय की अगुवाई में स्वैब का नमूना लेने इविवि पहुंची। सभी को नॉर्थ हॉल में एकत्र किया गया। वहां टीम ने एक-एक कर सभी का नमूना लिया। तकरीबन ढाई बजे तक सभी का नमूना ले लिया गया। इविवि के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि इविवि प्रशासन की ओर से कोविड की गाइडलाइन का पालन सभी को करने के लिए कहा गया है। कोरोना जांच कराने वाले सभी अफसरों, शिक्षकों और कर्मचारियों से भी वर्क फ्रॉम होम का आग्रह किया गया है। इसके बावजूद यदि लोग खुद रिस्क ले रहे हैं तो यह गलत है।

    सभी को होम क्‍वारंटाइन में रहने का निर्देश

    कोरोना वायरस नियंत्रण के नोडल अफसर डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि कार्यवाहक कुलपति समेत 25 लोगों के स्वैब का नमूना लेकर जांच के लिए मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के लैब में भेज दिया गया है। रिपोर्ट मंगलवार की शाम से बुधवार तक आ जाएगी। सभी को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।