Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता से मिलने जेल पहुंचा सपा प्रतिनिधि मंडल, रोकने पर नारेबाजी

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मीडिया स्टडीज के छात्र आशुतोष दुबे की मौत के बाद हुए तोड़फोड़ और उपद्रव में जेल भेजे गए छात्रनेता अजय सम्राट से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल नैनी जेल पहुंचा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का यह प्रतिनिधि मंडल समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता के नेतृत्व में जेल पहुंचा।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Thu, 27 Jul 2023 02:46 PM (IST)
    Hero Image
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता से मिलने जेल पहुंचा सपा प्रतिनिधि मंडल, रोकने पर नारेबाजी

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मीडिया स्टडीज के छात्र आशुतोष दुबे की मौत के बाद हुए तोड़फोड़ और उपद्रव में जेल भेजे गए छात्रनेता अजय सम्राट से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल नैनी जेल पहुंचा।

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का यह प्रतिनिधि मंडल समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता के नेतृत्व में जेल पहुंचा। जेल प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को छात्र नेता से मिलने से रोक दिया। इस पर सपा नेताओं ने जेल के गेट पर धरना दे दिया और नारेबाजी शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों पर गलत कार्रवाई करने का आरोप

    सपा के प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के इशारे पर जिला प्रशासन छात्रों पर लगातार लक्षित कार्रवाई कर रहा है। साथ ही छात्रों पर धड़ाधड़ दर्ज किए जा रहे मुकदमों पर सवाल उठाया।

    जेल के बाहर गेट पर हंगामा कर रहे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस उठाकर पुलिस लाइन ले गई है।