Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSS के सरकार्यवाह दत्‍तात्रेय होसाबले प्रयागराज में बोले- देश में समग्र जनसंख्या नीति बनाने की जरूरत

    आरएसएस के सरकार्यवाह दत्‍तात्रेय होसाबले ने प्रयागराज में बुधवार को पत्रकार वार्ता में संघ का उद्देश्‍य आदि को बताया। प्रयागराज के यमुनापार स्थित गौहनिया स्थित वात्सल्य परिसर में आयोजित आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की चार दिवसीय बैठक में शामिल होने वे प्रयागराज आए हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaUpdated: Wed, 19 Oct 2022 03:11 PM (IST)
    Hero Image
    आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसाबले ने प्रयागराज के गौहनिया में पत्रकार वार्ता की।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसाबले ने कहा कि देश में जनसंख्या असंतुलन बड़ी समस्या है। इसे रोकने के लिए समग्र जनसंख्या नीति में बननी चाहिए, जिसमें सभी को काम और संसाधन मिल सके। इन दिनों दत्‍तात्रेय होसाबले प्रयागराज में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएसएस की बैठक में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे हैं दत्‍तात्रेय होसाबले : प्रयागराज के यमुनापार स्थित गौहनिया स्थित वात्सल्य परिसर में आयोजित चार दिवसीय राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक चल रही है। बैठक में शामिल होने के लिए आरएसएस के सरकार्यवाह दत्‍तात्रेय होसाबले भी पहुंचे हैं। बुधवार को पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जनसंख्या असंतुलन के पीछे घुसपैठ और मतांतरण भी प्रमुख कारण है। इसे रोकने के लिए बने कानूनों को प्रभावी तरीके से लागू करने की जरूरत है। वहीं संघ भी उस दिशा में जनजागरण कर रहा है।

    बोले- आदिवासी जनजाति के लोग संघ से जुड़ रहे हैं : दत्‍तात्रेय होसाबले ने कहा कि राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ किसी को अल्पसंख्यक नहीं मानता। सभी देश के नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि वे सम्मान से रहें। इसके लिए संघ सबसे संवाद कर रहा है। उन्‍होंने बताया कि आदिवासी और जनजाति के लोग भी खुद को हिंदू मानते हुए संघ से जुड़ रहे हैं। बीते दिनों संघ प्रमुख त्रिपुरा, मणिपुर में गए थे तो वहां इस वर्ग के लोग उनके कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

    शताब्‍दी वर्ष में बहुआयामी कार्य को संघ गति प्रदान कर रहा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबल ने बताया की संघ अपनी स्थापना की शताब्दी वर्ष में बहुत से आयामों में कार्य को गति प्रदान कर रहा है। कोरोना विभीषिका के कठिन समय में भी संघ ने अपने कार्यों के आयामों में अभूतपूर्व प्रगति की है। विगत तीन दिनों से संगम नगरी में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में जनसंख्या असंतुलन, महिला सहभागिता, मतांतरण और आर्थिक स्वावलंबन जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों की चर्चा तथा संघ कार्यों को विस्तार प्रदान करने की विस्तृत कार्ययोजना के संबंध में विचार मंथन के साथ समाप्त हुई।