Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSS प्रचारक प्रयागराज में बोले- संपूर्ण समाज को एकता के सूत्र में बांधने को 97 वर्षों से प्रयासरत

    By Jagran NewsEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 03:42 PM (IST)

    राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ की ओर से प्रयागराज में कई स्‍थानों पर आयोजनों में वक्ताओं ने कहा कि संपूर्ण समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए संघ पिछले 97 वर्षों से प्रयास कर रहा है। इसके परिणाम भी अब दिख रहे हैं।

    Hero Image
    आरएसएस के कार्यक्रम में वक्‍ताओं ने कहा कि व्यक्ति को समाज से जोड़ने की साधना ही संघ का ध्येय है।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने प्रयागराज के शंकरगढ़ में बोले कि संघ व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के अनुष्ठान में लगा है। विश्व गुरु के पद पर आसीन होकर यह देश पूरे विश्व को शांति मैत्री करुणा और अहिंसा का एक बार फिर बोध कराए यही संघ चाहता है। स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह के साथ संचलन किया। इसमें बालके और प्रौढ़ गणवेश धारी स्वयंसेवक शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्‍यक्ति को समाज से जोड़ने की साधना ही संघ का ध्‍येय : प्रयाग विभाग के सभी 40 नगरों तथा गंगापार यमुनापार में एक साथ पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक‌ संघ ने विजयदशमी पर किया। इस दिन को स्थापना दिवस के रूप में भी मनाया गया। अलग-अलग आयोजनों में वक्ताओं ने कहा कि संपूर्ण समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए संघ पिछले 97 वर्षों से प्रयास कर रहा है। इसके परिणाम भी अब दिख रहे हैं। व्यक्ति को समाज से जोड़ने की साधना ही संघ का ध्येय है।

    क्‍या बोले आरएसएस प्रांत प्रचारक : त्रिवेणी नगर स्थित नाग वासुकी मंदिर के सामने हुए प्रयाग उत्तर भाग के समारोह को प्रांत प्रचारक रमेश ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में सदाचार की ही जय-जयकार हो, इसी उद्देश्य को लेकर विजयदशमी के दिन संघ की स्थापना 1925 में की गई। जन-जन में अनुशासन तथा राष्ट्रप्रेम का भाव भर कर देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाली पूरी पीढ़ी तैयार करने के अभियान में संघ लगा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डाक्टर गोविंद दास ने की। मंच पर सह विभाग संघचालक नागेंद्र, भाग संघचालक लालता प्रसाद उपस्थित रहे।

    पथ संचलन में शामिल हुए स्‍वयंसेवक : उद्बोधन के पूर्व मंचस्थ अतिथियों के साथ प्रांत प्रचारक रमेश जी ने परंपरागत ढंग से अक्षत पुष्प आदि से शस्त्र पूजन किया। हल्की वर्षा के बीच विभाग कार्यवाह संजीव, भाग कार्यवाह मुकेश, प्रांत प्रचार प्रमुख डाक्टर मुरारजी, विभाग शारीरिक प्रमुख अवधेश, सह विभाग शारीरिक प्रमुख शिव प्रकाश आदि के नेतृत्व में पथ संचलन निकाला गया। कच्ची सड़क पहुंचने पर राष्ट्र सेविका समिति की सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया। प्रयाग दक्षिण के माधव नगर में भी गोकुल पार्क में शस्त्र पूजन व पथ संचलन का आयोजन हुआ।