...तो इस दीपावली पर प्रयागराज के एक दर्जन इलाकों में रहेगा अंधेरा, खराब हैं सैकड़ों स्ट्रीट लाइटें
प्रयागराज शहर में तीन हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। इससे गली-मोहल्लों में रात के समय अंधेरा छाया रहता है। दीपावली पर लोगों को अंधेरे में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ये स्ट्रीट लाइटें पिछले छह माह से खराब हैं। स्ट्रीट न ठीक किए जाने से पार्षद आक्रोशित हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज शहर के कटरा, अल्लापुर, दारागंज, सिविल लाइंस, राजापुर, राजरूपपुर, अशोक नगर, तेलियरगंज, सलोरी, गोविंदपुर, प्रीतम नगर सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। अगर इसे ठीक नहीं किया गया तो दीपावली पर इन इलाकों की सड़कों पर अंधेरा रहेगा। दीपावली पर्व में अभी दो दिन का समय है। दो दिन में तीन हजार स्ट्रीट लाइट ठीक करना एजेंसी के लिए चुनौती से कम नहीं होगा।
छह माह से खराब हैं स्ट्रीट लाइटें : दीपावली का पर्व 24 अक्टूबर को है। शहर में तीन हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। जगह-जगह गली-मोहल्लों में रात के समय अंधेरा छाया रहता है। स्ट्रीट लाइट खराब होने से इस बार दीपावली पर लोगों को अंधेरे में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ये स्ट्रीट लाइटें पिछले छह माह से खराब हैं। स्ट्रीट न ठीक किए जाने से पार्षदों में आक्रोश है।
पार्षदों का फोन नहीं उठाते स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग एजेंसी के लोग : नगर निगम स्ट्रीट लाइटों की रिपेयरिंग के लिए एजेंसी को 22 लाख रुपये से अधिक प्रतिमाह का भुगतान करती है। पार्षद स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों को फोन करते रहते हैं लेकिन समाधान नहीं हो रहा है।
इन इलाकों में खराब हैं स्ट्रीट लाइट : प्रयागराज शहर के कटरा, अल्लापुर,दारागंज, सिविल लाइंस, राजापुर, राजरूपपुर, अशोकनगर, तेलियरगंज, सलोरी, गोविंदपुर, प्रीतम नगर सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्ट्रीट लाइटें खराब है। छह माह से शहर की 10 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब होने से पार्षदों ने हंगामा भी काटा था। उस दौरान एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों को एक माह में लाइटों को ठीक करने का समय दिया गया था। एएएसएल की ओर से 40872 स्ट्रीट लाइन लगाई गई है। पांंच-पांच हजार स्ट्रीट लाइट अन्य तीन कंपनियों की ओर से लगाई गई है।
क्या कहते हैं नगर आयुक्त : नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग का कहना है कि दीपावली के पहले अगर स्ट्रीट लाइटें ठीक नहीं हुई तो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।