Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident in Prayagraj: हंडिया-कोखराज हाईवे पर खड़े ट्रक में भिड़ी कार, वाराणसी के हिमांशु की मौत व पत्‍नी जख्‍मी

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Mar 2021 03:29 PM (IST)

    Road Accident in Prayagraj वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र निवासी हिमांशु मालवीय पुत्र स्वर्गीय हरिनारायण पत्‍नी किरन के साथ कार से कानपुर जा रहे थे। प्रयागराज के नवाबगंज में हंडिया-कोखराज हाईवे पर खड़े ट्रक से कार टकराई। हिमांशु की मौत हो गई व किरन जख्‍मी है।

    Hero Image
    प्रयागराज में हंडिया-कोखराज हाईवे पर सड़क हादसे में वाराणसी निवासी व्‍यक्ति की मौत हो गई वहीं उसकी पत्‍नी जख्‍मी है।

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज के नवाबगंज में हंडिया-कोखराज हाईवे पर गुरुवार की दोपहर सड़क हादसा हुआ। वाराणसी से कानपुर जा रही कार ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्‍कर मारी। हादसे में कार सवार वाराणसी के रहने वाले एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्‍नी गंभीर रूप से जख्‍मी हो गई। भीषण हादसे में कार ट्रक में घुस गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी जनपद के लंका थाना क्षेत्र के रहने वाले हिमांशु मालवीय 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरिनारायण कार से कानपुर जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्‍नी किरन भी थीं। गुरुवार की दोपहर कार प्रयागराज के नवाबगंज पहुंची। हंडिया-कोखराज हाईवे के बाईपास पर एक ट्रक खड़ा था। उसी खड़े ट्रक में तेज गति की कार ने जोरदार टक्‍कर मारी।

    टक्‍कर इतनी तेज थी कार ट्रक में घुस कर क्षतिग्रस्‍त हो चुकी थी। चीख-पुकार भी मच गई। आसपास के ग्रामीण, ट्रक चालक और राहगीर वहां पहुंचे तो हिमांशु और उनकी पत्‍नी बुरी तरह कार में फंसी हुई थी। इसी बीच सूचना पाकर वहां पुलिस भी पहुंच गई। किसी प्रकार कार में फंसे दंपती को बाहर निकाला और कौडि़हार स्थित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ले जाया गया। अस्‍पताल में हिमाशु को चिकित्‍सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं किरन को इलाज के लिए भर्ती किया गया। वह गंभीर रूप से जख्‍मी हैं। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार को ट्रक के अंदर से निकाला।