Prayagraj: रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी को कार चलाते वक्त पड़ा हार्ट अटैक, कई गाड़ियों में मारी टक्कर; मौत
दलजीत सिंह पहलवान चौराहा की तरफ जा रहे थे कि तभी उनकी कार सड़क पर लहराने लगी। सड़क पर कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद प्रयागराज अस्पताल के बाहर एंबुलेंस से टकराकर रुक गई। वह उल्टी कर रहे थे।
प्रयागराज, जागरण टीम। गर्भवती पत्नी के लिए नारियल पानी लेने जा रहे एयरफोर्स से रिटायर 40 वर्षीय दलजीत सिंह को कार चलाते वक्त दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। करेली में रहने वाले दलजीत सिंह 20 साल तक एयरफोर्स की सर्विस के बाद पिछले साल रिटायर होकर घर आ गए थे।
कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद अस्पताल के बाहर रुक गई कार
दलजीत सिंह पहलवान चौराहा की तरफ जा रहे थे कि तभी उनकी कार सड़क पर लहराने लगी। सड़क पर कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद प्रयागराज अस्पताल के बाहर एंबुलेंस से टकराकर रुक गई। वह उल्टी कर रहे थे।
डॉक्टर ने कहा- हार्ट अटैक के थे लक्षण
प्रयागराज अस्पताल के डॉ. मोहम्मद वशी ने इमरजेंसी रूम में ले जाकर चेक किया तो पता चला कि उनका शुगर लेवल 562 पर था। हार्ट अटैक के लक्षण थे। यहां से दलजीत को सिविल लाइंस में सृजन अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने चेकअप किया तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।