Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली उपभोक्‍ताओं को राहत, एक किलोवाट के घरेलू कनेक्शन लेने की प्रक्रिया आसान, सिक्‍योरिटी फीस माफ

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 01:13 PM (IST)

    नगर और ग्रामीण इलाकों में गरीबी रेखा के नीचे रखने वाले लोगों को एक किलोवाट का कनेक्शन दिया जाता है। हालांकि सिक्योरिटी फीस लगने की वजह से बहुत से लोग कनेक्शन नहीं लेते हैं। चोरी-छिपे कटियामारी करते हैं। अब एक किलोवोट के कनेक्‍शन पर सिक्‍योरिटी फीस माफ होगी।

    Hero Image
    एक किलोवाट का घरेलू कनेक्शन लेने वाले बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिली है। विभाग उनसे सिक्‍योरिटी फीस नहीं लेगा।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। बिजली विभाग ने उपभोक्‍ताओं को राहत दी है। एक किलोवाट के घरेलू कनेक्शन लेने वाले लोगों को विभाग की ओर से तोहफा मिला है। ऐसे कनेक्शन लेने के लिए सिक्योरिटी फीस नहीं जमा करनी होगी। यही नहीं दो सप्ताह के भीतर कनेक्‍शन लेने के साथ ही मीटर भी लग जाएगा। आवेदन में अगर त्रुटि होगी तो इसे निरस्त नहीं किया जाएगा, बल्कि संशोधन के लिए सप्ताह भर का मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीबी रेखा के नीचे वालों को मिलता है एक किलोवाट का कनेक्‍शन : उल्‍लेखनीय है कि नगर और ग्रामीण इलाकों में गरीबी रेखा के नीचे रखने वाले लोगों को एक किलोवाट का कनेक्शन दिया जाता है। हालांकि सिक्योरिटी फीस लगने की वजह से बहुत से लोग कनेक्शन नहीं लेते हैं। चोरी-छिपे कटियामारी करते हैं। ऐसे मामले पकड़े भी जाते हैं। पिछले पांच माह में करीब सात हजार ऐसे मामले पकड़े गए हैं।

    कनेक्‍शन मिलने की प्रक्रिया आसान : प्रयागराज बिजली विभाग के अधिकारियों ने एक किलोवाट का कनेक्‍शन देने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। अब आवेदन करने पर इनको तीन सौ रुपये की सिक्योरिटी फीस नहीं जमा करनी होगी। कनेक्शन होने के बाद इनके बिजली के बिल में ही इसे किश्तों में जमा करना पड़ेगा। प्रत्येक बिजली के बिल में 50 रुपये की किश्त तय होगी। छह माह में तीन सौ रुपये जमा हो जाएंगे।

    कैसे मिलेगा कनेक्‍शन : उपखंडों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक से चार किलोवाट कनेक्शन के लिए अगर कोई आवेदन करता है तो मकान के कागज, आधार कार्ड, फोटो और 872 रुपये का शुल्क ही लगेगा। इसमें एक किलाेवाट का जो कनेक्शन लेगा, उससे सिक्योरिटी फीस नहीं जमा कराई जाएगी।

    कनेक्‍शन कटने वालों को भी मिलेगा लाभ : बिजली चोरी पकड़े जाने और बकाए पर लाइन काटी गई है, ऐसे लोगों को भी सहूलियत दी गई है। हालांकि, यह राहत एक किलोवाट वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगी। बिना बकाया जमा किए ही इनकी लाइन जोड़ दी जाएगी। इसके पहले इनसे बकाया जल्द जमा करने को लेकर हलफनामा लिया जाएगा।

    क्‍या कहते हैं मुख्‍य अभियंता : बिजली विभाग के मुख्‍य अभियंता विनोद गंगवार कहते हैं कि एक किलोवाट का कनेक्शन लेने वालों से सिक्योरिटी फीस नहीं ली जाएगी। दो सप्ताह के भीतर लाइन खींचने के साथ ही मीटर लगा दिया जाएगा। बिजली चोरी और बकाए पर जिनकी लाइन काटी गई है, वह भी इसका लाभ उठा सकते हैं।