Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर होगी भर्ती, विज्ञापन जारी, सात अगस्त तक करिए रजिस्ट्रेशन

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2022 06:20 AM (IST)

    असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर चल रही भर्ती के बीच उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग ने 917 नए पदों के लिए विज्ञापन शुक्रवार को जारी कर दिया। विज्ञापन संख्या-51 के तहत 34 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग ने 917 नए पदों के लिए विज्ञापन शुक्रवार को जारी कर दिया

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर चल रही भर्ती के बीच उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग ने 917 नए पदों के लिए विज्ञापन शुक्रवार को जारी कर दिया। विज्ञापन संख्या-51 के तहत 34 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन के लिए नौ जुलाई से रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि सात अगस्त निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिस्ट्रेशन के साथ आनलाइन आवेदन शुल्क भी नौ जुलाई से जमा किए जा सकेंगे

    वर्तमान में आयोग विज्ञापन संख्या-50 के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती कर रहा है। अधिकांश विषयों में चयन परिणाम जारी किए जाने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय नियुक्ति पत्र जारी कर चुका है। यह भर्ती 19 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। अब विज्ञापन संख्या 51 के तहत की जानी वाली भर्ती के लिए आयोग सचिव दयानंद प्रसाद ने आवेदन संबंधी विस्तृत कार्यक्रम आयोग के पोर्टल और वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। उनके मुताबिक आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के साथ आनलाइन आवेदन शुल्क भी नौ जुलाई से जमा किए जा सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आठ अगस्त तय की गई है। शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन पत्र सबमिट कर सकेंगे। इसके लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।