प्रयागराज से महज डेढ़ घंटे में पहुंच जाएंगे काशी विश्वनाथ, वाराणसी तक ट्रैक दोहरीकरण जल्द पूरा होने का इंतजार
अभी प्रयागराज से वाराणसी तकर 120 किमी की दूरी तय करने में 1.50 घंटे का समय लगता है। लेकिन दोहरीकरण का कार्य पूरा होते ही इस रूट पर वंदे भारत की गति 130 किमी प्रति घंटा हो जाएगी और लगभग डेढ़ घंटे में ही यह दूरी तय होगी।।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। तीर्थराज प्रयागराज से बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंचना अब और आसान होगा। वंदे भारत इस यात्रा को बहुत खास बनाने वाली है। समय कम लगेगा और सुविधा बढ़ जाएगी। मात्र 92 मिनट में ट्रेन में प्रयागराज से वाराणसी पहुंच जाएंगे। मौजूदा समय में वंदे भारत दिल्ली से प्रयागराज के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती है। लेकिन, प्रयागराज से वाराणसी के बीच इसकी गति घट कर 110 किमी प्रति घंटा हो जाती है।
अभी 120 किमी की दूरी तय करने में 1.50 घंटे का समय लगता है। लेकिन, दोहरीकरण का कार्य पूरा होते ही इस रूट पर वंदे भारत की गति 130 किमी प्रति घंटा हो जाएगी और लगभग डेढ़ घंटे में ही यह दूरी तय होगी। वंदे भारत के अपग्रेड वर्जन के इस ट्रैक पर आने के बाद इस दूरी में लग रहा समय और घट जाएगा।
इस समय वाराणसी की ओर से हंडिया खास तक ट्रैक दोहरीकरण व स्पीड रेजिंग का कार्य साथ साथ चल रहा है। हंडिया से रामनाथपुर और वहां से झूंसी और गंगा पुल पर ही डबल लाइन बिछाने कार्य बाकी है। जबकि नई लाइन की तकनीक तेज गति से चलने के लिए बनाई जा रही है।
आने वाला है अपग्रेड वर्जन
वंदे भारत ट्रेन का अपग्रेड वर्जन अगस्त महीने में आ जाएगा। इसमें अत्याधुनिक तकनीक से बने कोच लगे होंगे। ब्रेकिंग, सस्पेंशन, सीटें और भी आरामदायक हो जाएंगी।
पीआरओ वाराणसी मंडल का है कहना
वाराणसी की ओर से प्रयागराज के हंडिया खास तक ट्रैक दोहरीकरण और स्पीड रेजिंग का कार्य पूरा हो चुका है। प्रयागराज तक लाइन के डबल होते ही दिल्ली से वाराणसी तक ट्रेनों की गति बढ़ जाएगी। इसकी गति 110 से बढ़कर 130 हो जाएगी। दिल्ली से वाराणसी तक यह एक समान गति से चलेगी।
अशोक कुमार, पीआरओ, वाराणसी मंडल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।