Ration Card: अगर आपके पास है कार, ट्रैक्टर और घर में एसी तो छिन जाएगा राशन कार्ड
अगर आपके घर में एसी चार पहिया वाहन हैं तो आपका राशन कार्ड निरस्त किया जाएगा। जिला प्रशासन को राशन कार्डो का स्थलीय सत्यापन कराने का आदेश दिया गया है। सत्यापन के दौरान जो लोग अपात्र मिलेंगे उनके खिलाफ रिकवरी के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। अगर आप के घर में एसी, चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर और दो शस्त्र है, तो आपका राशन कार्ड निरस्त किया जाएगा। शासन की ओर से जिला प्रशासन को राशन कार्डो का स्थलीय सत्यापन कराने का आदेश दिया गया है। सत्यापन के दौरान जो लोग अपात्र मिलेंगे उनके खिलाफ रिकवरी के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
10.59 लाख हो गई है राशन कार्ड धारकों की संख्या
राशन कार्ड का सत्यापन करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी,लेखपाल, रोजगार सेवकों को लगाया जाएगा। यह घर-घर जाकर राशन कार्ड धारकों का सर्वे करेंगे। ग्राम स्तरीय कर्मी के पर्यवेक्षण के लिए सेक्टर बनाया जाएगा। वहीं जोनल स्तर पर एसडीएम इनके कार्यों का सत्यापन करेंगे। इसके अलावा सत्यापन करने की जिम्मेदारी आपूर्ति निरीक्षकों को भी दी गई है।
45 लाख से अधिक हो गई है राशन कार्ड में यूनिट
प्रयागराज जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत 88108 अंत्योदय कार्ड और 10.59 लाख पात्र गृहस्थी राशन कार्ड हैं। पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्डों की फीडिंग में कई बार गड़बड़ी भी सामने आई है। मानकों को दरकिनार कर अपात्रों के कार्ड बनाने की शिकायतें भी अक्सर की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड का निर्धारित लक्ष्य पूरा हो जाने के कारण लोग परिवार के अन्य सदस्यों के राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वा रहे हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी का है कहना
राशन कार्ड का सत्यापन नए सिरे से कराने का निर्देश मिला है। कागजी कार्यवाही शुरू हो गई है। जल्द ही सत्यापन कराने का काम शुरू कर दिया जाएगा। अपात्रों के कार्ड निरस्त कर पात्रों को दिए जाएंगे।
आनंद कुमार सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी
ये कराएंगे आपका राशन कार्ड निरस्त
चार पहिया वाहन, एसी, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, पांच केवीए का जनरेटर कार्डधारक के पास नहीं होना चाहिए। पांच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि, ग्रामीण क्षेत्रों में दो लाख और शहरी क्षेत्र में तीन लाख रुपये सालाना आय से अधिक वालों का राशन कार्ड निरस्त होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।