Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card: कार्ड धारक ध्‍यान दें, तीन महीने तक अनाज नहीं लिया तो रद होगा राशन कार्ड

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2022 10:47 AM (IST)

    Ration Card प्रतापगढ़ के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एसके पांडेय ने बताया कि अगर कार्ड धारक तीन माह तक ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन नहीं ले जा रहे हैं तो यह मान लिया जाता है कि उनको कार्ड की आवश्यकता नहीं हैं और कार्ड निरस्त किया जाएगा।

    Hero Image
    Ration Card: दो हजार से अधिक कार्डधारक तीन माह से राशन नहीं लेंगे तो सत्‍यापन कर आपूर्ति विभाग निरस्‍त करेगा।

    प्रयागराज, जेएनएन। यह खबर आम लोगों से जुड़ी है। राशन कार्ड धारक ध्‍यान दें। राशन कार्ड धारक अगर तीन माह से सरकारी अनाज नहीं ले रहे हैं तो उनका राशन कार्ड रद कर दिया जाएगा। अगर एक बार राशन कार्ड निरस्‍त हो गया तो फिर उसे बनवाना मुश्किल भरा हो सकता है। इसलिए अपने कार्ड पर सरकारी राशन अवश्‍य लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ में दो हजार राशन कार्ड धारक नहीं ले रहे अनाज : प्रतापगढ़ जिले में राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा हो चुका है। जगह न बचने से नया राशन कार्ड जारी नहीं हो पा रहा है। आए दिन सैकड़ों लोग नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ब्लाक व जिला मुख्यालय के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। दो हजार से अधिक ऐसे कार्डधारक है, जो पिछले तीन माह से राशन नहीं ले रहे हैं। ऐसे में आपूर्ति विभाग इन कार्डधारकों का सत्यापन कराकर उनका कार्ड निरस्त करेगा। उनकी जगह पर पात्र लोगों के कार्ड बनेंगे।

    प्रतापगढ़ में पांच लाख से अधिक कार्ड धारक हैं : प्रतापगढ़ जनपद भर में पांच लाख से अधिक कार्ड धारक हैं। इसमें 74 हजार 190 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। बाकी के पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। कार्ड धारक को हर माह दो चक्र में राशन मिल रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिल रहा है। विभिन्न ब्लाकों में मिलाकर करीब दो हजार ऐसे कार्डधारक हैं जो पिछले तीन माह से राशन नहीं ले रहे हैं। ई-पास मशीन पर अंगूठा न लगने से उनका कार्ड रद होगा।

    क्‍या कहते हैं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी : क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एसके पांडेय ने बताया कि अगर कार्ड धारक तीन माह तक ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन नहीं ले जा रहे हैं तो यह मान लिया जाता है कि उनको कार्ड की आवश्यकता नहीं हैं। कार्ड निरस्त किया जाता है।