Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर बनवा रहे तो जरूर ध्‍यान दें, सरिया का रेट 12 से 15 रुपये प्रति किलो घटा, ईंट व सीमेंट के भाव चढ़े

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 12:00 PM (IST)

    सरिया के प्रयागराज में थोक विक्रेता रवि केसरवानी बताते हैं कि सरिया समेत लोहे से बने एंगल फ्लैट व 8 से 25 एमएम स्क्वायर के दामों में काफी गिरावट आई है। हालांकि घर बनवाने में प्रयाेग में आने वाली सीमेंट और ईंट के दाम बढ़े हैं।

    Hero Image
    लोहे की सरिया के दाम कम हो गए हैं लेकिन सीमेंट, ईंट और बालू के रेट बढ़ गए हैं।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। अपना घर बनवाने वाले लोगों के लिए कुछ राहत की खबर है। वह यह कि महंगी हुई सरिया का रेट अब कम हो गया है। जुलाई माह की शुरूआत में सरिया की कीमत 98 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी। इसके साथ ही सीमेंट, बालू, ईंट सभी महंगे हो गए थे। ऐसे में लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई थी। लंबे समय बाद सरिया समेत इस्पात से बने सामानों के भाव में 12 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की गई है, उसमें आने वाले समय में और भी गिरावट की उम्मीद की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहे के सरिया व एंगल का रेट : सरिया के प्रयागराज में थोक विक्रेता रवि केसरवानी बताते हैं कि सरिया समेत लोहे से बने एंगल, फ्लैट व 8 से 25 एमएम स्क्वायर के दामों में काफी गिरावट आई है। दरअसल, सरिया और उससे संबंधित लोहे के सामानों की महंगाई के चलते निर्माण कार्य को लेकर आम जनता में सक्रियता नहीं दिखाई दे रही है।

    बालू, सीमेंट व ईंट के चढ़े भाव : एक तरफ जहां सरिया पहले से सस्ता हुआ है, वहीं बालू, सीमेंट और ईंट के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले वर्ष जून से तुलना की जाए तो गत वर्ष जून माह में 360 रुपये प्रति बोरी मिलने वाला सीमेंट इस समय 420 रुपये बोरी के हिसाब से बिक रहा है। वहीं बालू भी 5500 रुपये प्रति ट्रैक्टर का आंकड़ा पार कर 6500 से 7000 रुपये पहुंच चुका है। ईंट की कीमतों में भी तेजी है 6000 रुपये प्रति हजार बिकने वाली ईंट इस समय आठ से 8500 रुपये प्रति हजार की दर से बिक रहा है। ऐसे में नया मकान बनवाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।