प्रयागराज से लखनऊ के लिए हाई स्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू, रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा प्रस्ताव

प्रयागराज, जेएनएन। हाईकोर्ट समेत विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण कार्यालय व मुख्यालय होने के कारण राजधानी लखनऊ से बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज आते हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री भी मिलते हैं। इसके बावजूद कोई भी स्पीड ट्रेन सुबह नहीं मिलती जिससे यात्री लखनऊ से सुबह प्रयागराज आ सकें।
अब इस समस्या को हल करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर रेलवे प्रयागराज से लखनऊ के बीच एक तेज गति वाली ट्रेन चलाने की कार्ययोजना पर कार्य कर रहा है। सबसे खास बात यह ट्रेन ऐसी होगी जो सुबह साढ़े नौ से 10 बजे के बीच प्रयागराज आएगी। इससे सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों के अलावा हाईकोर्ट से संबंधित कार्य के लिए आने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी।
लखनऊ से आने में परेशानी
लखनऊ की ओर से प्रयागराज आने के लिए सुबह ट्रेनों की किल्लत है। जो ट्रेनें लखनऊ से आती हैं उनके यहां पहुंचने में दोपहर हो जाती है। इसमें इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 7.35 बजे लखनऊ से चलती है लेकिन, प्रयाग पहुंचने में उसे 11.38 बजे जाते हैं। इसके अलावा अन्य ट्रेनें सुबह नहीं मिलती, जिसके कारण लोगों को परिवहन के अन्य साधनों का इस्तेमाल करना पड़ता है।
प्रयागराज से जाने के लिए मौजूद है ट्रेनें
प्रयागराज संगम से लखनऊ जाने के लिए कई ट्रेनें हैं। जिससे लखनऊ पहुंचना तो आसान रहता है। प्रयाग से लखनऊ से जाने के लिए लखनऊ इंटरसिटी, त्रिवेणी, गंगा गोमती, नौचंदी, प्रयाग-बरेली एक्सप्रेस आदि ट्रेनें हैं। इसमें गंगा गोमती यहां से सुबह 5.40 पर रवाना होती है और सुबह 10.10 लखनऊ पहुंचा देती है।
क्या कह रहे रेल अधिकारी
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि हम एक ऐसी ट्रेन पर विचार कर रहे हैं जो लखनऊ से प्रयागराज के बीच में चले और सुबह साढ़े नौ से 10 बजे के बीच में प्रयागराज पहुंच जाए। प्रयागराज में हाईकोर्ट है, कई विभागों के मुख्यालय व कार्यालय हैं लेकिन, उसके बावजूद सुबह के लिए अच्छी कनेक्टविटी नहीं है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। इसके लिए बोर्ड प्रस्ताव भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।