ध्यान दें प्रयागराज के रेल यात्री, रेलवे पर अब भी है कोहरे का असर, चार ट्रेन कर दी गई निरस्त
भले ही मौसम में बदलाव हो गया हो। तापमान में बढ़ोतरी भी हो गई है। लेकिन रेलवे ने अब भी कोहरे की वजह से निरस्त ट्रेनों के समय में विस्तार कर दिया है। वहीं फेरों में कमी की जाने वाली गाड़ियों का समय भी बढ़ा दिया है।

प्रयागराज, जेएनएन। भले ही मौसम में बदलाव हो गया हो। तापमान में बढ़ोतरी भी हो गई है। लेकिन, रेलवे ने अब भी कोहरे की वजह से निरस्त ट्रेनों के समय में विस्तार कर दिया है। वहीं, फेरों में कमी की जाने वाली गाड़ियों का समय भी बढ़ा दिया है। रेलवे का कहना है कि पश्चिमी यूपी में कोहरा समस्या बन रहा है।
दो मार्च से एक अप्रैल तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेन
02988 अजमेर-सियालदह स्पेशल एक से 31 मार्च तक और 02987 सियालदह-अजमेर स्पेशल दो मार्च से एक अप्रैल तक निरस्त रहेगी। 05483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा स्पेशल एक से 31 मार्च तक और 05484 दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा स्पेशल तीन मार्च से दो अप्रैल तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के फेरों में भी कमी बरकरार रहेगी। इनमें 02561/02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्वंतत्रता सेनानी स्पेशल, 02397/02398 गया-नई दिल्ली-गया महाबोधी फेस्टिवल, 02549/02550 कामाख्या-आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट स्पेशल, 02393/02394 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति स्पेशल और 02367/02368 भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला स्पेशल आदि शामिल हैं। वहीं, एनसीआर के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी यूपी में टूंडला के आसपास कोहरे का हल्का असर देखा जा रहा है, इसलिए एहतियातन रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
मुंबई के लिए चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
जासं, प्रयागराज: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मुंबई जाने के लिए एक और साप्ताहिक टे्रन चलाने का निर्णय लिया है। 01081 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल एलटीटी से तीन मार्च से शाम 4:40 बजे चलेगी। अगले दिन दोपहर 03:40 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी और दो मिनट बाद प्रस्थान करेगी। तीसरे दिन रात दो बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में पांच मार्च से 01082 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल 4:05 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी। रात 12:25 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी और दो मिनट बाद रवाना होगी। तीसरे दिन रात 11:45 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।