Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway NTPC Recruitment: UP के 33 केंद्रों पर 23 जुलाई से होगी परीक्षा, जानें परीक्षा कब और कहां होगी

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jul 2021 06:20 PM (IST)

    Railway NTPC Recruitment आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि एनटीपीसी की सातवें चरण की परीक्षा के लिए इस बार प्रदेश भर में 33 केंद्र बनाए ...और पढ़ें

    Hero Image
    रेलवे की नान टेक्निकल पापुलर कैटगरी (एनटीपीसी) की परीक्षा 23 जुलाई से यूपी के 33 केंद्रों पर होगी।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। रेलवे की नान टेक्निकल पापुलर कैटगरी (एनटीपीसी) के विभिन्न पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 23 जुलाई से उत्‍तर प्रदेश के 33 केंद्रों पर होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) इलाहाबाद की ओर से इस परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। आरआरबी इलाहाबाद को कुल 4099 पदों पर भर्ती करनी है। परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का भी पालन करना होगा। परीक्षार्थियों को जानकारी देने के लिए महत्‍वपूर्ण बातें बताई गई हैं। इसे अभ्‍यर्थी खबर के माध्‍यम से जान सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्‍यर्थी परीक्षा के चार दिन पूर्व प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकेंगे

    सातवें चरण में प्रयागराज के अलावा कानपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी व आगरा में केंद्र बनाए गए हैैं। छठें चरण के दौरान मथुरा समेत उत्तराखंड के रूड़की व देहरादून और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार 23, 24, 26 व 31 जुलाई को होने वाले टेस्ट में प्रदेश से करीब 60 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थी चार दिन पहले प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इस बार भी परीक्षार्थियों को कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

    कहां कितने सेंटर

    प्रयागराज -12

    कानपुर-08

    झांसी -03

    आगरा-08

    मुरादाबाद-01

    अलीगढ़ -01

    वेबसाइट पर लाग इन कर जानें परीक्षा तिथि व शहर

    आरआरबी इलाहाबाद ने वेबसाइट पर परीक्षा के लिए तिथि व शहर की सूची जारी कर दी है। अभ्यर्थी लाग इन कर अपनी परीक्षा तिथि और किस शहर में परीक्षा देनी है, यह विवरण देख सकते हैं। इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है। लिंक साझा किया गया है। अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि टाइप करना होगा।

    एनटीपीसी में यह पद हैैं

    अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रेन क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, कामर्शियल अप्रेटिंस आदि

    आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन ने यह कहा

    आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि एनटीपीसी की सातवें चरण की परीक्षा के लिए इस बार प्रदेश भर में 33 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान शत प्रतिशत कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करना होगा।