Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: प्रयागराज में DRM कार्यालय के कई अधिकारियों का ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

    By JagranEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 09:17 AM (IST)

    Railway News मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय प्रयागराज में अधिकारियों का स्‍थानांतरण हुआ है। मुख्यालय के कार्मिक विभाग के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी इफ्तिखार अहमद खान द्वारा जारी की गई स्थानांतरण सूची में सीनियर डीसीएम प्रथम का दायित्व शशि भूषण सीनियर डीसीएम द्वितीय की जिम्मेदारी हिमांशु शुक्ला को दी गई है।

    Hero Image
    Railway News: प्रयागराज में डीआरएम कार्यालय के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय प्रयागराज में तबादला एक्सप्रेस चली और कई अधिकारी इधर से उधर भेजे गए। यहां तैनात दोनों वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) विपिन कुमार सिंह को मुख्यालय में डिप्टी सीसीएम क्लेम के पद पर भेजा गया। रवि प्रकाश एडीआर आरसीटी का पद संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखें किनका कहां हुआ तबादला : मुख्यालय के कार्मिक विभाग के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी इफ्तिखार अहमद खान द्वारा जारी की गई स्थानांतरण सूची में सीनियर डीसीएम प्रथम का दायित्व शशि भूषण व सीनियर डीसीएम द्वितीय की जिम्मेदारी हिमांशु शुक्ला को दी गई है। अभी तक शशि भूषण मुख्यालय में डिप्टी सीओएम व हिमांशु शुक्ला डिप्टी सीसीएम क्लेम के पद पर कार्यरत थे। एडीआर रेलवे क्लेम ट्रिव्यूनल (आरसीटी) गिरीश कंचन को मुख्यालयमें डिप्टी सीओएम बनाया गया है। वह इससे पहले प्रयागराज व झांसी में स्टेशन डायरेक्टर रह चुके हैं। इसी क्रम में श्रीकृष्ण शुक्ला को मुख्यालय में डिप्टी सीओएम गुड्स कादायित्व दिया गया है।

    डा. शिवम शर्मा ने सीनियर डीओएम का पदभार संभाला : वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय के पद पर डा शिवम शर्मा ने ग्रहण किया। 2011 सिविल सेवा बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा (आइआरटीएस) अधिकारी डा. शिवम शर्मा इससे पूर्व उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ का पदभार संभाल रहे थे। निवर्तमान डीओएम कृष्ण शुक्ला ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया।

    अलीगढ़ के रहने वाले हैं डा. शिवम : मूलत: अलीगढ़ के रहने वाले डा. शिवम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्नातक हैं। उन्होंने अपनी दंत चिकित्सा में स्नातक की पढ़ाई जेएन मेडिकल कालेज से पूरी की। इससे पहले वह एनसीआर में मंडल यातायात प्रबंधक टुंडला, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(योजना) प्रयागराज, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक(दावा), उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (योजना) के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एनसीआर को ट्विटर पर 75 हजार फालोवर्स के रूप्प में हचान दिलाने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में प्रयागराज जंक्शन के आजादी की रेलगाड़ी कार्यक्रम को स्थान दिलाने जैसी बड़ी उपलब्धियां भी उन्होंने अपने कार्यकाल में दर्ज की।.