Railway News: NCRMU ने की कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने की मांग, पीएम को करेंगे ट्वीट
नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन (एनसीआरएमयू) की ओर से रेलकर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने की मांग की जा रही है। इसके लिए पीएमओ और रेलमंत्री को ट्वीट करने का अभियान चलाया जाएगा। यूनियन के एनसीआर जोन के महामंत्री आरडी यादव ने जानकारी दी है।

प्रयागराज, जेएनएन। रेलवे की यूनियन ने कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने की मांग उठाई है। इसके लिए सात जून को कर्मचारी सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री को ट्वीट करेंगे। इसके अलावा वित्त मंत्री को पत्र भेजकर फ्रीज महंगाई भत्ते के भुगतान की भी मांग उठाई गई है। ऐसा इसलिए कि कोरोना वायरस संक्रमण काल में कर्मचारी और उनके परिवार को जीवनयापन में सहूलियत मिले।
यूनियन के एनसीआर जोन महामंत्री बोले- सात जून को पीएम व रेलमंत्री को ट्वीट करेंगे
नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन (एनसीआरएमयू) की ओर से रेलकर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने की मांग की जा रही है। इसके लिए पीएमओ और रेलमंत्री को ट्वीट करने का अभियान चलाया जाएगा। यूनियन के एनसीआर जोन के महामंत्री आरडी यादव ने बताया कि सात जून को एनसीआर क्षेत्र के रेलकर्मी प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को ट्वीट करेंगे। इसमें सभी रेलकर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने की मांग उठाई जाएगी।
एनसीआरएमयू ने यह मांग भी की
एनसीआरएमयू के नेता आरडी यादव ने मांग की है कि इसके अलावा रेलकर्मियों का कोविड बीमा, उनके परिवार का टीकाकरण की व्यवस्था कराने और रेलवे में कोविड अवधि सेवा के लिए विशेष भत्ता पैकेज की व्यवस्था कराई जाए।
रेल यूनियन ने फ्रीज महंगाई भत्ते के भुगतान की उठाई मांग
विभिन्न मांगों को लेकर एनएफआइआर के महामंत्री डॉ. एम राघवैया ने वित्त मंत्री को पत्र भेजा। इसमें 18 माह के फ्रीज महंगाई भत्ते के एरियर के भुगतान की मांग उठाई। कहा कि यह कर्मचारियों के वेतन का हिस्सा है। इसके अलावा पत्र में बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में महंगाई में जबर्दस्त इजाफा हुआ। इसे कई परिवार का बजट अव्यवस्थित हो गया है। बताया कि खुदरा महंगाई सूचकांक नियंत्रित करने की मांग उठाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।