Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने हक के लिए उठाई आवाज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 04:03 AM (IST)

    प्रयागराज लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता निर्माण खंड भवन कार्यालय पर शुक्रवार को लंबित मांगों को लेकर कर्मियों ने प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने हक के लिए उठाई आवाज

    पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने हक के लिए उठाई आवाज

    प्रयागराज : लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता निर्माण खंड भवन कार्यालय पर शुक्रवार को लंबित मांगों को लेकर कर्मियों ने प्रदर्शन किया। पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राम सुफल वर्मा के नेतृत्व में कर्मियों ने अधिशासी अभियंता के खिलाफ नारे लगाए। कर्मियों ने कहा कि वर्दी न देना, एसीपी, नियमितीकरण, प्रमोशन आदि मांगें 15 दिन में पूरी न हुईं तो बड़ा आंदोलन करेंगे। मौके पर क्षेत्रीय मंत्री रविशंकर मिश्र, राजेंद्र बाबू केसरवानी, मुकेश कुमार, राम अचल पाल, फूलचंद यादव आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेसियों ने बुलंद की आवाज

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाने का विरोध जारी है। कांग्रेसियों ने शुक्रवार को पत्थर गिरजाघर के पास प्रदर्शन करके जांच के नाम पर गांधी परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व पार्टी मुख्यालय को सील करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली को पक्षपातपूर्ण बताया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय के बयानों के बहाने परेशान कर रही है। प्रदर्शन के बाद एसीएम सदर को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इसमें प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र, जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी व सुरेश यादव, किशोर, सुधाकर तिवारी, संजय तिवारी, हसीब अहमद, सिद्धनाथ मौर्य, रामछबीले मिश्रा आदि शामिल रहे।

    शपथ ग्रहण समारोह आज

    नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को होगा। समारोह नगर निगम परिसर की नई बिल्डिंग में संपन्न होगा। मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी होंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्षता महापौर अभिलाषा गुप्ता करेंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner