PRSU Prayagraj: किन्हीं कारणों से परीक्षा में नहीं शामिल हो पाए हैं तो घबराइए नहीं, आपको मिलेगा अंतिम मौका
PRSU Prayagraj रज्जू भइया राज्य विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर सत्र 2017-18 2018-19 और ...और पढ़ें

प्रयागराज, जेएनएन। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध मंडल के कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं छूट यदि किन्हीं कारणों से छूट गई हैं तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए अंतिम मौका दिया जा रहा है। इसके लिए आपको केवल 500 रुपये खर्च करने होंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इस सत्र के परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर सत्र 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के परास्नातक एवं सत्र 2019-20 के स्नातक के छात्र-छात्राओं की मौखिक और प्रयोगात्मक किन्हीं कारणों से छूटी परीक्षाओं को वह दे सकेंगे। इसके बाद उनका परीक्षाफल भी जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को 500 रुपये बतौर फीस जमा करनी होगी।
एटीएम से जमा करें फीस
छात्र-छात्राओं को निर्धारित शुल्क स्वैप मशीन से विवि कैंपस में एटीएम द्वारा जमा करना होगा। इसके बाद उसकी रसीद के साथ परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। ऐसे में तीनों सत्रों के संबंधित छात्र-छात्राएं निर्धारित समय में रजिस्ट्रेशन कराकर शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके बाद ही परीक्षार्थी अपने विषयों की परीक्षा में बैठ सकेंगे।
जल्द घोषित कर दिया जाएगा परीक्षा केंद्र
पीआरओ डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया किा परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्र जल्द घोषित कर दिया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद केंद्र निर्धारण और परीक्षा तिथि तय की जाएगी। यह निर्णय आवेदन की संख्या के आधार पर ही लिया जाएगा। इससे आवेदन के अनुरूप ही केंद्रों की संख्या तय की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।