Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में बहुप्रतीक्षित इनर रिंग रोड का सर्वे शुरू, कुंभ मेला 2025 से पहले आवागमन में मिलेगी सहूलियत

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 04:39 PM (IST)

    रिंग रोड के बनने से शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। एमपी महाराष्ट्र झारखंड छत्तीसगढ़ उड़ीसा के साथ ही पूर्वी यूपी के भारी वाहनों को आवा ...और पढ़ें

    Hero Image
    पहले फेज में रिंग रोड 45 गांव से गुजरेगी। रिंग रोड के निर्माण को ज्वाइंट सर्वे हो रहा है।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज के लिए बहुप्रतीक्षित परियोजना इनर रिंग रोड के निर्माण के लिए ज्वाइंट सर्वे शुरू हो गया है। इसमें तहसील प्रशासन, भूअध्याप्त अधिकारी का स्टाफ, एनएचएआइ, पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैैं। लगभग दो हफ्ते तक यह ज्वाइंट सर्वे चलेगा। इसके बाद रिपोर्ट शासन को जाएगी, जिसके बाद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा और फिर मुआवजा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिंग रोड से आवागमन में सहूलियत होगी : रिंग रोड के बनने से शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी तो मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के भारी वाहनों को आवागमन में सहूलियत मिल सकेगी। भूअध्याप्त अधिकारी (एसएलओ) सत्य प्रकाश ने बताया कि इस माह के अंतिम सप्ताह में ज्वाइंट सर्वे का पूरा काम कर लिया जाएगा।

    रिंग रोड के पहले फेज में 45 गांवों से गुजरेगी रिंग रोड : रिंग रोड के पहले फेज में प्रयागराज-रीवा राजमार्ग के पालपुर से मीरजापुर मार्ग से होते हुए सहसों बाईपास तक 29.466 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा। पहले फेज में रिंग रोड की लागत 2990 करोड़ रुपये होगी। रिंग रोड के पहले चरण का काम 2025 में लगने वाले महाकुंभ से पहले पूरा किया जाना है। पहले चरण में रिंग रोड बनाने के लिए लगभग 4500 किसानों की 221 हेक्टेयर यानी 884 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। ग्रामीण इलाकों में जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से दस्तावेज मांगे जा चुके हैैं। पहले चरण में प्रयागराज की तीन तहसील बारा, करछना और फूलपुर में 45 गांवों के किसानों से भूमि का अधिग्रहण होगा।

    सिक्स लेन के तीन पुल भी बनेंगे : रिंग रोड के लिए लगभग 3200 करोड़ रुपये से सिक्स लेन के तीन ब्रिज भी बनेंगे। दो पुल गंगा पर कुरेशर और लवायन गांव में बनेंगे तथा एक पुल बक्शी गांव में यमुना पर बनेगा। लवायन कला गांव का पुल सबसे बड़ा 2.5 किमी का होगा, जो 1800 करोड़ रुपये से बनेगा। इसी तरह कुरेशर का पुल 800 तथा बक्शी गांव का पुल 600 करोड़ रुपये से बनेगा।