Viagra effect: वियाग्रा खाने से जिंदगी पड़ी खतरे में, अब प्रयागराज के युवक की हालत में सुधार
वियाग्रा ब्लड प्रेशर और हृदय रोगियों के लिए कभी-कभी जानलेवा हो जाता है। डा. दिलीप चौरसिया कहते हैं कि शरीर में जब इसका असर शुरू होता है तो ब्लड प्रेशर अचानक कम हो सकता है। इसका विपरीत असर हृदय पर पड़ता है। इससे जान भी जा सकती है।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। वियाग्रा से युवक की जिंदगी बर्बाद होने लेकिन आपरेशन से सुधार आने का मामला इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रयागराज की यह घटना देश भर में चर्चा का विषय बन गई है। अधिक से अधिक लोग यह जानना चाह रहे हैं कि वियाग्रा के दुष्प्रभाव क्या हैं। इसका सेवन करने वाले भी सहम गए हैं। वहीं भुक्तभोगी युवक की स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय स्थित सुपर स्पेश्यलिटी में पहली बार ड्रेसिंग हुई। बीते चार जून को उसका आपरेशन हुआ था।
सहम गए हैं वियाग्रा का सेवन करने वाले, कर रहे गूगल सर्च
इस मामले को सबसे पहले दैनिक जागरण ने उजागर किया था। अब युवक की हालत में कुछ सुधार हुआ है। उधर इस घटना ने देश भर में लोगों को वियाग्रा के बारे में सोच विचार करने को विवश कर दिया है। अस्पताल में भर्ती युवक के परिवार वालों को उससे मिलने की इजाजत मिल गई है। कई मीडिया संस्थान के प्रतिनिधि भी अब तक मिल चुके हैं। डाक्टरों का कहना है कि युवक को आपरेशन वाली तारीख से 11 दिनों तक निगरानी में रखने के बाद छुट्टी दे दी जाएगी।
सावधानी न बरती तो बर्बाद कर देगा वियाग्रा
एसआरएन के यूरोलाजी विभागाध्यक्ष डा. दिलीप चौरसिया कहते हैं कि वियाग्रा की मुक्त बिक्री पर प्रतिबंध लगाना चाहिए क्योंकि इसके इस्तेमाल में सावधानी बरतने की जानकारी न तो इस्तेमाल करने वाले को होती है न ही बेचते समय दवा विक्रेता को। कहा कि यह दवा डाक्टर उसे ही लेने की सलाह देते हैं जिसमें इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (तनाव कम होना) होता है। लगातार इसके सेवन या अधिक डोज से जीवन बर्बाद हो सकता है।
बीपी और हृदय रोगियों के लिए जानलेवा
वियाग्रा ब्लड प्रेशर और हृदय रोगियों के लिए कभी-कभी जानलेवा हो जाता है। डा. दिलीप चौरसिया कहते हैं कि शरीर में जब इसका असर शुरू होता है तो ब्लड प्रेशर अचानक कम हो सकता है। इसका विपरीत असर हृदय पर पड़ता है। इससे जान भी जा सकती है।
डाक्टर की सलाह पर ही करें इस्तेमाल
वियाग्रा के संबंध में बताया कि इसे डाक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिए। उम्र दराज लोगों के लिए 60 से 70 एमजी तक मात्रा पर्याप्त है लेकिन डाक्टर की सलाह पर। जबकि आजकल 18 या 20 साल के युवा बिना किसी सलाह के 100 एमजी या इससे अधिक की डोज भी लेते हैं। इससे जिंदगी बर्बाद हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।