Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में अगले माह से हो जाएंगे 23 ब्लॉक Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jul 2019 05:10 PM (IST)

    प्रयागराज जनपद में अगले माह से तीन नए ब्‍लाक जुड़ जाएंगे। ये होंगे श्रृंगवेरपुर धाम सहसों और भगवतपुर ब्‍लाक। यहां के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के पद सृजित किए गए हैं।

    प्रयागराज में अगले माह से हो जाएंगे 23 ब्लॉक Prayagraj News

    प्रयागराज, जेएनएन। जिले में अगले माह से 23 विकास खंड हो जाएंगे। तीन नए ब्लॉक अगस्त से संचालित होने लगेंगे। अभी तक जिले में 20 ही ब्लाक हैं।

    श्रृंगवेरपुर धाम, सहसों और भगवतपुर होंगे तीन ब्लाक

    ये तीन नए ब्लॉक श्रृंगवेरपुर धाम, सहसों और भगवतपुर हैं। श्रृंगवेरपुर धाम और भगवतपुर में नए ब्लॉक भवन के लिए जमीन मिल गई है जबकि सहसों के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। वैसे तीनों ब्लॉक मुख्यालय कुछ समय तक दूसरे भवनों में संचालित होंगे। श्रृंगवेरपुर धाम में पर्यटन विभाग और राजीव गांधी संसाधन केंद्र के भवन में से किसी एक में ब्लॉक मुख्यालय संचालित किया जाएगा। इसी तरह सहसों में पंचायत भवन या साधन सहकारी समिति भवन में मुख्यालय संचालित होगा। दोनों स्थानों पर मुख्यालय का अपना भवन जब तक नहीं बन जाता है तब तक इसी तरह ब्लॉक मुख्यालय क्रियाशील किए जाएंगे। भगवतपुर में प्राइवेट भवन की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोले बीडीओ, जल्द ही अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती होगी

    डीडीओ अशोक कुमार मौर्या ने बताया कि तीनों ब्लॉकों में पदों का भी सृजन हो गया है। जल्द ही इनमें अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इन ब्लॉकों में एक-एक बीडीओ, तीन-तीन एडीओ, एक जेई, एक कनिष्ठ सहायक, एक सहायक लेखाकार, एक जीप चालक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति के लिए प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने स्वीकृति प्रदान करते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त को पत्र भेज दिया है। ग्राम्य विकास आयुक्त ने डीएम, सीडीओ को इसकी सूचना प्रेषित कर दी है। फिलहाल अभी इन ब्लॉक मुख्यालयों में दूसरे ब्लॉकों के ही कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं। तीनों ब्लॉक मुख्यालयों के क्रियाशील कराने के लिए 60 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है।

    गांवों का हो चुका है चयन

    जिले में बनाए गए तीन नए ब्लॉकों श्रृंगवेरपुर धाम, सहसों व भगवतपुर में 147 गांव शामिल किए गए हैं। कौडि़हार और होलागढ़ विकास खंड के 50 गांवों को श्रृंगवेरपुर धाम ब्लॉक में शामिल किया गया है। इसी तरह कौडि़हार ब्लॉक के 52 गांवों को भगवतपुर ब्लॉक में शामिल कर दिया गया है। बहादुरपुर, बहरिया और फूलपुर ब्लॉकों के 45 गांवों को काटकर सहसों ब्लॉक में शामिल किया गया है।