Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Vegetable Market: हरी मटर की कीमत और गिरी, अन्‍य सब्जियों के रेट स्थिर

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Dec 2021 12:20 PM (IST)

    Prayagraj Vegetable Market सोमवार को प्रयागराज के थोक सब्‍जी मार्केट मुंडेरा मंडी में टमाटर 20 से 22 रुपये किलो मटर 25 से लेकर 30 रुपये किलो पुरानी गो ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रयागराज के थोक बाजार में सब्जियों का आज का रेट जानें।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में सब्जियों की थोक कीमतों में गिरावट का सिलसिला बना है। मंगलवार को मटर की कीमत में और कमी हुई। हालांकि, अन्य सब्जियों की कीमतें स्थिर रहीं। मटर के रेट में करीब दो-तीन रुपये किलो की कमी हुई है। मटर का दाम 22-23 रुपये से लेकर 30 रुपये किलो तक हो गई। सब्जियों की कीमतों में कमी की वजह स्थानीय स्तर पर उत्पादन और मुंडेरा मंडी में आवक अधिक होनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सब्जियों का थोक रेट

    सोमवार को प्रयागराज के थोक सब्‍जी मार्केट मुंडेरा मंडी में टमाटर 20 से 22 रुपये किलो, मटर 25 से लेकर 30 रुपये किलो, पुरानी गोला आलू सात-आठ रुपये किलो, नई आलू 15-16 रुपये किलो और बैगन आठ रुपये किलो बिका। अन्य सब्जियां सोया, पालक, मेथी, बथुआ, फूल एवं पत्ता गोभी आदि की कीमतें 10 रुपये किलो के अंदर थी। मंगलवार को सब्जियों की कीमत यथावत रही। सब्जियों की कीमतें घटने से शहरियों को महंगाई की मार से कुछ हद तक राहत हुई है।

    पिछले सप्‍ताह सब्जियों का दाम

    पिछले सप्ताह शनिवार को मंडी में मटर 25 से 30 रुपये किलो, टमाटर 25 से 35 रुपये किलो और प्याज चार से लेकर 12 से 15 रुपये किलो थी। आलू भी 15 से 16 रुपये किलो, पुरानी आलू आठ से 12 रुपये किलो थी। वहीं, उसके एक दिन पहले यानी शुक्रवार को मटर का दाम 25 से 30 रुपये किलो, टमाटर का रेट 30 से 35 रुपये किलो, पत्ता गोभी नौ-10 रुपये प्रति पीस, नई आलू 16-17 रुपये किलो, पुरानी आलू 13-14 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, मूली सात-आठ रुपये किलो थी।

    आज सब्जियों का फुटकर रेट

    फुटकर में टमाटर का दाम 40 से 50 रुपये किलो, मटर 40 रुपये किलो, नई आलू 25 से 30 रुपये किलो, प्याज 20 से 30 रुपये किलो, फूलगोभी 15 से 20 रुपये किलो, पालक एवं बैगन 20 से 30 रुपये किलो है। मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि सब्जियों की कीमतें दिनोंदिन कम हो रही है।