Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj UP BoardTopper List: 10वीं में प्रदेश की टाप टेन सूची में प्रयागराज की आस्‍था सिंह व आस्‍था तिवारी

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 02:51 PM (IST)

    Prayagraj UP Board Topper List यूपी बाेर्ड की हाईस्‍कूल परीक्षा का रिजल्‍ट शनिवार की दोपहर में आ गया है। प्रयागराज में 10वीं में आस्‍था सिंह ने टाप किया है। आस्‍था की इस उपलब्धि पर स्‍कूल के प्रधानाचार्य अध्‍यापकों के साथ ही परिचितों ने बधाई दी है।

    Hero Image
    Prayagraj UP Board Topper List यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में प्रयागराज जिले में 10वीं में आस्‍था ने टाप किया है।

    प्रयागराज, जेएनएन। यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में प्रदेश की टाप टेन सूची में प्रयागराज की दो छात्राओं ने स्थान बनाया है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की टाप टेन में चौथे स्थान पर नैनी स्थित श्री बीपी सिंह बालिका एचएसएस कालेज की आस्था सिंह रहीं। वहीं कोरांव के सिकारो स्थित एसपी इंटर कालेज की छात्रा आस्था तिवारी ने दसवां स्थान लेने में कामयाब रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का परिणाम आज शनिवार को घोषित किया गया। हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम दोपहर दो बजे के करीब घोषित हुआ। प्रयागराज जनपद में आस्‍था सिंह ने टाप किया है।  97.17 प्रतिशत अंक उन्‍हें प्राप्‍त हुआ है। यूपी के टाप टेन में आस्‍था का चौथा स्‍थान है। श्रीबीपी सिंह हायर  सेकेंडरी स्‍कूल की विद्यार्थी हैं। आस्‍था की इस उपलब्धि के लिए बधाई देने का क्रम शुरू हो चुका है। बता दें कि परीक्षा में प्रयागराज जनपद हाईस्कूल में 93432 विद्यार्थी संस्थागत के थे। हाई स्‍कूल में व्यक्तिगत परीक्षा 262 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।