Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj UP Board 10th Topper List: 10वीं की चौथी टापर आस्‍था सिंह बोलीं- शिक्षिका बनकर बच्‍चों का भविष्‍य सुधारूंगी

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 06:39 PM (IST)

    Prayagraj UP Board 10th Topper List Latest Updates यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की हाईस्‍कूल में प्रदेश में चौथा स्‍थान पाने वाली आस्‍था सिंह अध्‍यापिका बनना चाहती हैं। आस्‍था सिंह प्रयागराज की रहने वाली हैं। आइए जानें वे सफलता का किसे श्रेय देती हैं।

    Hero Image
    Prayagraj UP Board 10th Topper List बोर्ड की 10वीं में प्रयागराज की आस्‍था सिंह का प्रदेश में चौथा स्‍थान है।

    प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में चौथे स्थान पर आने वाली आस्था सिंह प्रयागराज की रहने वाली हैं। उनके पिता केशव सिंह निजी विद्यालय में अध्यापक है। माता शकुंतला सिंह ग्रहणी है। बड़ी बहन अमिता सिंह बीएससी थर्ड ईयर में है। उनका सपना शिक्षिका बनने का है। अध्‍यापन कार्य के द्वारा बच्‍चों के भविष्‍य को संवारने की उनकी तमन्‍ना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस्‍था इस कामयाबी का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया : यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के हाई स्‍कूल में आस्था सिंह को प्रदेश में चौथा स्‍थान मिला है। इन दिनों आस्‍था फतेहपुर जनपद स्थित अपने ननिहाल गई हुई है। मोबाइल से हुई वार्ता के दौरान आस्था ने बताया कि भविष्य में एक अध्यापक बनना चाहती हैं। इसके पीछे उनकी सोच है कि वह अपनी तरह निपुण और योग्य बच्चों का भविष्य संवार सकें।

    बीपी सिंह बालिका एचएस कालेज नैनी की छात्रा हैं आस्‍था : यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के हाईस्कूल की परीक्षा में बीपी सिंह बालिका एचएस कालेज नैनी की छात्रा आस्था सिंह को प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त होने पर बधाइयां मिल रही हैं। दो बहनों में छोटी आस्था रोज लगभग आठ घंटे पढ़ाई करती थीं। उनकी बड़ी बहन अमिता सिंह बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा हैैं।

    नैनी के श्रमिक मोहल्‍ले में रहती हैं : आस्था अपने भविष्य का अध्यापक बनने का सपना पूरा करना चाहती हैैं। शिक्षक बनकर वह अपनी तरह निपुण और योग्य बच्चों का भविष्य संवारना चाहती हैैं। इस उपलब्धि का श्रेय वह स्कूल के शिक्षक और अपने माता-पिता को देती हैैं। उनका कहना है माता-पिता हमेशा उन्हें प्रेरित करते थे। खासतौर पर अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन के लिए हमेशा उत्साह बढ़ाते थे। बड़ी बहन भी पढ़ाई को लेकर टिप्स देती रहती थीं। इस सफलता से गदगद आस्था सिंह ने बताया कि वह परिणाम से संतुष्ट हैैं। टापटेन में उनका भी नाम शामिल हो गया, यह उनके लिए गौरवपूर्ण है। कौशांबी के कोखराज के केशौवापुर गांव की मूल निवासी माता-पिता के साथ नैनी के मोहल्ले श्रमिक बस्ती में रहती हैैं।