Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज से लखनऊ, अयोध्‍या व फैजाबाद सड़क मार्ग पर लगा जाम, फंसे वाहन

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 16 Feb 2022 02:32 PM (IST)

    माघी पूर्णिमा पर स्‍नानार्थियों के साथ ही वापस लौटने वाले कल्‍पवासियों की भी सड़कों पर भीड़ लगी रही। इससे लखनऊ अयोध्‍या और फैजाबाद जाने वाले मुख्‍य मार्ग पर जाम लग गया। गंगापार के शांतिपुरम से शहर के तेलियरगंज तक लगे जाम में वाहन सवार परेशान हुए।

    Hero Image
    प्रयागराज में गंगापार के शांतिपुरम से शहर में तेलियरगंज तक भीषण जाम से लोग परेशान हुए।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। माघी पूर्णिमा स्‍नान पर्व पर बुधवार को प्रयागराज में भीषण जाम लग गया। यमुनापार के शांतिपुर से लेकर शहर के तेलियरगंज तक लगे भीाषण जाम में वाहन सवार भी फंसे रहे। लखनऊ, अयोध्‍या, फैजाबाद जाने के लिए प्रमुख मार्ग होने के कारण इस रूट पर जाम लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम के चलते छोटे-बड़े सभी वाहन रेंगते रहे। करीब तीन किलोमीटर से अधिक दूरी में लगे जाम में फंसे वाहन सवारों को परेशानी झेलनी पड़ी। तीन किमी का सफर पूरा करने में दो घंटे का वक्‍त लगा। जब जाम में वाहनों के चक्‍के रुक गए तो पुलिस को ध्‍यान आया। मशक्‍कत करने के बाद धीरे-धीरे वाहनों को आगे बढ़ाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माघी पूर्णिमा स्‍नान करने वालों की भीड़, वापस लौट रहे कल्‍पवासी

    प्रयागराज माघ मेला 2022 का पांचवां प्रमुख स्‍नान पर्व माघी पूर्णिमा के स्‍नान के लिए आसपास जनपदों से भी स्‍नाना‍र्थियों की भीड़ प्रयागराज आ रही है। यहां गंगा, यमुना के पावन संगम में स्‍नान करने और स्‍नान करके वापस लौटने वालों की भीड़ रही। वहीं आज ही संगम की रेती पर एक माह का कल्‍पवास भी समाप्‍त हो गया है। ऐसे में पूर्णिमा का स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में कल्पवासी संगम क्षेत्र से अपने घर के लिए निकल रहे हैं। हजारों की संख्या में स्नानार्थी संगम स्नान करने के लिए आए ऐसे में शांतिपुर से लेकर तेलियरगंज तक जाम लग गया। जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रहीं। आटो और बसों की सवारियां वाहनों से उतरकर पैदल ही गंतव्‍य को जाती दिखीं।

    शांतिपुरम से तेलियरगंज तक घंटे तक जाम लगा रहा।

    पुलिस और ट्रैफिक इंस्पेक्टर जाम हटाने को करते रहे मशक्कत

    शांतिपुरम से तेलियरगंज का सफर गंगापार से आने वाले लोगों के लिए बुधवार को परेशानी का सबब बना रहा। 10 मिनट के सफर को पूरा करने के लिए लोगों को डेढ़ से दो घंटे तक परेशान होना पड़ा। पुलिस और ट्रैफिक के इंस्पेक्टर जाम समाप्त कराने के लिए शांतिपुरम से तेलियरगंज तक प्रयासरत रहे।

    गंगा के कर्जन पुल पर लगा दी गई पुलिस

    शांतिपुरस से तेलियरगंज तक जाम लगने से लोग परेशान रहे। जाम से बचने के लिए सैकड़ों दो पहिया वाहन गंगा नदी पर बने कर्जन पुल से जाने लगे। बढ़ती भीड़ को देखकर पुल पर पुलिस लगा दी गई। जो वाहन वाले कर्जन पुल पर पहुंचते थे। उन्हें पुलिस वाले रास्ता बंद होने की बात कह कर वापस कर देते थे।