Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Sports News: स्टार क्लब को हराकर राजेश इलेवन कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता बनी

    Prayagraj Sports News राजेश इलेवन के 65 रनों के स्कोर के जवाब में स्टार क्लब झूंसी शुरुआत से लड़खड़ाती रही और पूरी टीम 12 ओवर में पांच विकेट खोकर केवल 38 रन ही बना सकी। कोई भी बल्लेबाज राजेश इलेवन के गेंदबाजों के आगे टिक कर नहीं खेल सका।

    By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    Prayagraj Sports News कैनवस बाल कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में स्टार क्लब झूंसी को हराकर खिताब पर कब्‍जा किया।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। राजेश इलेवन ने प्रथम आदेश कनौजिया स्मारक कैनवस बाल कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में स्टार क्लब झूंसी प्रयागराज को 27 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। दारागंज आंबेडकर पार्क में खिताबी मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजेश इलेवन की टीम ने 12 ओवर में छह विकेट पर 65 रन बनाए। राजेश इलेवन के तीन विकेट रन आउट के रूप में गिरे, जिससे वह बड़ा स्काेर नहीं बना सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटा स्कोर पर भी लड़खड़ा गई झूंसी : राजेश इलेवन के 65 रनों के स्कोर के जवाब में स्टार क्लब झूंसी शुरुआत से लड़खड़ाती रही और पूरी टीम 12 ओवर में पांच विकेट खोकर केवल 38 रन ही बना सकी। कोई भी बल्लेबाज राजेश इलेवन के गेंदबाजों के आगे टिक कर नहीं खेल सका।

    राजुल बने मैन आफर द मैच : राजुल श्रीवास्तव को फाइनल का मैन आफ द मैच चुना गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व मैन आफ द टूर्नामेंट ऐमन सिद्दीकी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सागर यादव बने। मैन आफ द सीरीज ऐमन सिद्दीकी रहे। मुख्य अतिथि आशु शुक्ल शिवम व पार्षद रंजीव निषाद ने विजेता-उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। डा. रीता निषाद, अभिनव पांडेय व उज्ज्वल पांडेय ने विशेष पुरस्कार वितरित किए। धीरेन्द्र यादव व सुनील यादव ने अंपायरिंग और आदित्य सोनकर व तानिष यादव ने स्कोरिंग की। रवींद्रराज सोनकर ने स्वागत व संचालन अजय सिंह यादव ने किया। इस दौरान शारदा चौरासिया, सुनील शुक्ला, मनीष सक्सेना, करन सोनकर, ईशु, गोलू आदि उपस्थित रहे।

    स्कोर बोर्ड

    राजेश इलेवन

    रन गेंद चौके छक्के

    राजुल श्रीवास्तव 19 15

    आशु 10 14

    सागर यादव नाबाद 9 4

    ऐमन सिद्दीकी 8 21

    स्टार क्लब

    सनी अब्बास 10 25

    सचिन यादव 6 13

    गेंदबाजी राजेश इलेवन

    सागर यादव 3 - 0 - 9 - 2

    ऐमन सिद्दीकी 3 - 1 - 13 - 2

    कृष्णा यादव 3 - 1 - 3 - 1

    गेंदबाजी स्टाल क्लब

    मजहर हसन 3 - 0 - 14 - 2

    प्रज्ज्वल सोमवंशी 3 - 0 - 19 - 1