Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj-Singrauli Highway चौड़ीकरण 250 करोड़ रुपये से होगा, 65 किमी दूरी कम हो जाएगी

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2022 02:53 PM (IST)

    प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि इस नए राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए दूसरे चरण के काम के लिए 258 करोड़ रुपये जारी हो गए हैैं। इसी माह इसका कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस मार्ग से प्रयागराज से सिंगरौली की दूरी कम हो जाएगी।

    Hero Image
    प्रयागराज-संगरौली राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। दोनों शहरों के बीच सफर आरामदायक होगा।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज से मध्‍य प्रदेश के सिंगरौली का सफर अब और आरामदायक होगा। प्रयागराज जिले में हाल में ही सृजित नए राष्ट्रीय राजमार्ग 135 सी के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार की ओर से धनराशि जारी हो गई है। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। दोनों शहरों के बीच की सड़क मार्ग से दूरी 65 किमी कम हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज से सिंगरौली की सीधी दूरी होगी : प्रयागराज से मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के लिए पहले मीरजापुर, सोनभद्र होते हुए रास्ता था। अब रामपुर, करछना, कोरांव, मीरजापुर के ड्रमंडगंज, मध्य प्रदेश के सीधी जिले के हनुमना होते हुए सिंगरौली के लिए नए राष्ट्रीय राजमार्ग का सृजन हुआ है। इस राजमार्ग के बनने से प्रयागराज से सिंगरौली की दूरी लगभग 65 किमी कम हो गई है।

    नए राष्ट्रीय राजमार्ग 135 सी का चौड़ीकरण : पहले चरण नए राष्ट्रीय राजमार्ग 135 सी का चौड़ीकरण हो रहा है। प्रथम चरण के तहत मीरजापुर मार्ग स्थित रामपुर बाजार से करछना के भड़ेवरा बाजार तक 15 किमी 76 करोड़ रुपये से मार्ग चौड़ीकरण हो चुका है।

    करछना से मीरजापुर के ड्रमंडगंज तक 44 चौड़ीकरण होगा : नए राष्ट्रीय राजमार्ग 135 सी का दूसरे चरण का चौड़ीकरण होगा। इसके तहत करछना के भड़ेवरा से मीरजापुर के ड्रमंडगंज तक 44 किमी तक सड़क चौड़ीकरण के लिए सरकार की ओर से 258 करोड़ रुपये जारी हो गए हैैं। इसके आगे तृतीय चरण का काम होगा। इस नए राजमार्ग के बनने से जिले से होकर अब नौ राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरने लगे हैैं।

    क्‍या कहते हैं प्रयागराज के डीएम : प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि इस नए राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए दूसरे चरण के काम के लिए 258 करोड़ रुपये जारी हो गए हैैं। इसी माह इसका कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस मार्ग से प्रयागराज से सिंगरौली की दूरी कम हो जाएगी।