Prayagraj Railway Junction: जंक्शन पर कोरोना संक्रमण रोकने की पहल, प्लेटफार्मों की सफाई आधुनिक मशीनों से हो रही
कोरोना काल में सतर्कता ही बचाव के उपाय बताया जा रहा था। हालांकि अब वैक्सीन का डोज दिया जाने लगा है। प्रयागराज जंक्शन पर समय-समय पर मशीनों से प्लेटफार्म की सफाई कराई जा रही है। प्लेटफार्म नंबर एक पर नौ मशीनें रखी हैं।
प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना संक्रमण काल में इस नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज जंक्शन पर सफाई व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए शेड्यूल बनाकर प्लेटफार्म पर सफाई भी की जा रही है। इसके लिए खास मशीनें मंगाई गई हैं, जो सभी प्लेटफार्म पर पहुंचाई गई हैं।
मशीनों से प्लेटफार्म की सफाई कराई जा रही है
दरअसल, कोरोना काल में सतर्कता ही बचाव के उपाय बताया जा रहा था। हालांकि अब वैक्सीन का डोज दिया जाने लगा है। प्रयागराज जंक्शन पर समय-समय पर मशीनों से प्लेटफार्म की सफाई कराई जा रही है। प्लेटफार्म नंबर एक पर नौ मशीनें रखी हैं। इसके अलावा प्लेटफार्म दो से तीन तक सभी प्लेटफार्मों पर एक-एक मशीनें रखी हैं। इससे प्लेटफार्म को साफ किया जाता है ताकि वायरस का असर खत्म हो जाए। स्टेशन निदेशक अनुपम सक्सेना के मुताबिक, सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए संबंधित जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है। लापरवाही मिलने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
मुख्य स्नान पर्वों पर लगता है शिविर
रेलवे की स्वास्थ्य विभाग की टीम मुख्य स्नान पर्वों पर शिविर लगाती है। इसमे यात्रियों और कर्मचारियों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरी परामर्श भी दिया जाता है। 28 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज जंक्शन पर कुल पांच शिविर लगाए गए थे। पीआरओ अमित कुमार सिंह के मुताबिक, पौष पूर्णिमा पर पूरे दिन में करीब 700 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर डॉक्टरों की टीम ने दवा भी बांटी। फिलहाल यह स्वास्थ्य शिविर मुख्य स्नान पर्वों पर लगाया जाता रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।