प्रयागराज के पीडब्लूडी के अफसरों का खेल- बजट किसी और सड़क का, खर्च कर दिया दूसरी सड़क पर
PWD प्रयागराज में बजट मिला किसी और सड़क का भुगतान कर दिया किसी और सड़क का। अब जिस सड़क का बजट आया है उस सड़क को बनाने वाले ठेकेदार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। अधिकारी हैं कि ठेकेदारों को कुछ और समझा रहे हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का खेल भी गजब है। बजट मिला किसी और सड़क का, भुगतान कर दिया किसी और सड़क का। अब जिस सड़क का बजट आया है उस सड़क को बनाने वाले ठेकेदार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। अधिकारी हैं कि ठेकेदारों को कुछ और समझा रहे हैं। मनमाना भुगतान करने से पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों में आक्रोश बढ़ने लगा है। अब ठेकेदार उन सड़कों का भी काम बंद करने का विचार कर रहे हैं, जिनका निर्माण चल रहा है।
आमरण अनशन शुरू करने की सोच रहे ठेकेदार
ठेकेदारों ने भुगतान के लिए अब आमरण अनशन करने की तैयारी शुरू कर दी है। भुगतान में मनमानी करने की शिकायत मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री को भी कर चुके हैं। पीडब्ल्यूडी ठेकेदार कल्याण समिति के अध्यक्ष सुदामा सिंह और महामंत्री रामयतन शुक्ला ने बताया कि मऊआइमा, बहरिया, होलागढ़, कौड़िहार, सैदाबाद, कोरांव, मेजा सहित अन्य ब्लाकों में पिछले वर्ष बनाई गई सड़कों का बजट आने के बावजूद लोक निर्माण विभाग खंड 4 और लोक निर्माण विभाग खंड 3 के अधिशासी अभियंताओं ने चहेते ठेकेदारों का भुगतान कर दिया है। जो ठेकेदार काम पूरा कर लिए हैं।
आठ माह से ठेकेदारों का नहीं हुआ भुगतान
पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क निर्माण करने के बावजूद ठेकेदारों का भुगतान पिछले आठ माह से नहीं किया गया। भुगतान न होने से ठेकेदारों में आक्रोश बढ़ने लगा है। ठेकेदारों का कहना है कि चहेते ठेकेदारों को भुगतान किया जा रहा है, जो ठेकेदार काम करा रहे हैं, उनका भुगतान रोका जा रहा है।
बजट कहां खपाया, जांच होनी चाहिए
ठेकेदार कल्याण समिति के अध्यक्ष सुदामा सिंह का कहना है कि अधिशासी अभियंता सड़क निर्माण के लिए मिले बजट को दूसरे मद में खर्च कर रहे हैं। ऐसे क्यों किया गया, इसकी जांच होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।