Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Panchayat Chunav: फेसबुक पर पोस्ट के बाद सैदाबाद में बवाल, पुलिस पर हमला, गाडियों में भी तोड़फोड़

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Mon, 03 May 2021 09:58 PM (IST)

    पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर सोमवार शाम सैदाबाद में बवाल हो गया। जिला पंचायत सदस्य की एक उम्मीदवार के समर्थकों ने हाइवे जाम करते हुए जमकर पथराव किया। समझाने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया और गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की।

    Hero Image
    सैदाबाद में हुए पथराव में एक दारोगा समेत कई व्यक्ति चुटहिल, कई गाड़ियों को भी नुकसान

    प्रयागराज, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर सोमवार शाम सैदाबाद में बवाल हो गया। जिला पंचायत सदस्य की एक उम्मीदवार के समर्थकों ने हाइवे जाम करते हुए जमकर पथराव किया। समझाने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया और गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की। ईंट-पत्थर लगने से एक दारोगा समेत कई लोग चुटहिल हो गए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी। घटना की वजह फेसबुक पर पोस्ट और मतगणना में देरी को बताया जा रहा है। उपद्रव करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लाक प्रमुख की पत्नी के निर्वाचन के मसले पर बवाल

    सैदाबाद ब्लॉक के वार्ड नंबर पांच से जिला पंचायत सदस्य पद पर भाजपा की उम्मीदवार नंदनी त्रिपाठी हैं। उनके पति प्रमोद उर्फ बुलबुल सैदाबाद ब्लॉक के प्रमुख हैं। इसी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य पद पर दुमदुमा निवासी अंजली यादव पत्नी सुरेंद्र कुमार ने चुनाव भी चुनाव लड़ा। हंडिया थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय को मतगणना केंद्र बनाया गया था। कहा जा रहा है कि सोमवार दोपहर दोनों पक्ष अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे। इसी दौरान बुलबुल के एक रिश्तेदार ने नंदनी को विजयी घोषित करते हुए फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। धीरे-धीरे वह पोस्ट वाटसएप पर वायरल हो गई। उधर, मतगणना भी धीमी गति से हो रही थी। इसको लेकर सुरेंद्र यादव पक्ष नाराज हो गया और रिर्टिनंग आफीसर पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए हंगामा करने। दावा किया गया कि अंजली चुनाव जीत गई हैं और उन्हें प्रमाण पत्र मतगणना स्थल पर ही दिया जाए।

    जीटी रोड पर बैठ गए धरने पर

    मना करने पर सुरेंद्र के समर्थक उग्र हो गए और प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर जमशेदपुर गांव के सामने धरने पर बैठ गए। आवागमन बाधित होने की खबर मिलते ही हंडिया समेत कई थाने की पुलिस पहुंच गई। सड़क से हटाने का प्रयास किया तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते पुलिस, प्रशासन और आसपास मौजूद दूसरे वाहनों में तोडफ़ोड़ करने लगे। पुलिस के समझाने पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे दारोगा समेत कई लोग चुटहिल हो गए। तब एक पुलिसकर्मी ने हवाई फायरिंग, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है। करीब दो घंटे बाद एसपी क्राइम, एसपी गंगापार समेत अन्य अधिकारी किसी तरह मामले को शांत करवा सके। 

    एसपी गंगापार का है कहना

    मतगणना धीमी होने और रिर्टिनंग ऑफीसर पर आरोप लगाते हुए एक प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने पथराव किया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

    - धवल जायसवाल, एसपी गंगापार