Prayagraj News: 20 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, यूपी ग्लोबल समिट में 35 हजार करोड़ के निवेश पर मुहर
Prayagraj News शिखर सम्मेलन का औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन एनआरआइ एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने औद्योगिक घरानों से कदम आगे बढ़ाने की अपील करते हुए यह विश्वास दिलाया है कि सरकार हर परेशानी को दूर करेगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : दुनियाभर में समरसता का संदेश देने वाली संगम नगरी औद्योगिक विकास और रोजगार के क्षेत्र में भी दूसरे शहरों को प्रेरित करेगी। इन्वेस्टर्स समिट के तहत सरकार ने मदद करने का भरोसा जताया तो प्रयागराज मंडल के उद्यमियों ने निवेश के लिए झोली खोल दी। रविवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोशिएशन (एएमए) के सभागार में औद्योगिक विकास के प्रोत्साहन को आयोजित निवेशक शिखर सम्मेलन में लगभग आठ सौ निवेशकों का पंजीकरण हुआ। 35307 करोड़ रुपये के प्रस्ताव आए और एमओयू भी साइन किए गए। इसमें 108 इकाइयां प्रयागराज में व कुछ अन्य जिलों में लगेंगी। इन इकाइयों से करीब 20 हजार लोगों को रोजगार की उम्मीद है।
सबसे ज्यादा इकाइयां यमुनापार के नैनी, बारा व मेजा में प्रस्तावित हुई हैं। कृषि क्षेत्र में सबसे ज्यादा निवेश के प्रस्ताव आए हैं। इसमें अमोनिया आधारित 22500 करोड़ रुपये का खाद कारखाना एवं दूध आधारित पेय पदार्थों पर 1052 करोड़ का प्लांट भी शामिल है। एग्रीकल्चर सेक्टर की इकाइयों से लगभग 30 हजार किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। इसके अलावा इन इकाइयों के स्थापित होने से स्थानीय बाजार को भी बूस्टर डोज मिल सकेगा। वरुण बेवरेज के प्लांट में पेप्सी, मिरिंडा, ट्रापिकाना बनेगा साथ ही एक्वाफिना की बाटलिंग होगी।
शिखर सम्मेलन का औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआइ एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। मंत्री नंदी ने कहा कि उद्यमी और औद्योगिक घराने निवेश के लिए कदम बढ़ाएं, सरकार पूरी मदद करेगी। निवेशकों की हर समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर समाधान करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि निवेशकों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाएं सहजता से उपलब्ध कराई जाएंगी।
मंत्री ने जनपद और प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए निवेशकों से आगे आने का अह्वान किया। कार्यक्रम में औद्योगिक विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों, औद्योगिक समूहों के प्रमुखों को सम्मानित भी किया गया। औद्योगिक विकास के नोडल अफसर व सीडीओ शिपु गिरि ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि निवेश के लिए प्राप्त सुझाव के अनुसार बेहतर वातावरण सृजित किया जाएगा। सम्मेलन में सरकार की ओर से संचालित औद्योगिक विकास की योजनाओं के बारे में विभिन्न विभागों की ओर से प्रस्तुतिकरण भी किया गया।
बताया गया कि जिले से अभी 195 करोड़ रुपये के उत्पाद ही निर्यात हो पाते हैं, जिसे बढ़ाने के लिए नियमों को सरल व सहज किया गया है, इसका निवेशकों को लाभ उठाना चाहिए। निवेशक शिखर सम्मेलन में विभिन्न विभागों की ओर से योजनाओं का प्रजेंटेशन भी दिया गया।
उद्यमियों को थाना, बिजली घर समेत मिलेंगी सभी सुविधाएं
इन्वेस्टर्स समिट में प्रजेंटेशन के दौरान यूपीसीडा के अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि सरस्वती हाईटेक सिटी में निवेश करने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। व्यवस्थाओं को लेकर उसने बड़ी कार्ययोजना बनाई है। यहां पुलिस का अलग थाना बनाया जाएगा। बिजली घर के साथ अग्निशमन केंद्र भी खोला जाएगा। आधुनिक उपकरणों से लैस फायरकर्मियों की यहां तैनाती रहेगी। बहुमंजिला इमारत में आग से काबू के लिए हाईड्रोलिक मशीन भी रखी जाएगी।
ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर नैनी औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाने की मांग
सांसद ने औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाए जाने की मांग उठाई सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर नैनी औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाए जाने की मांग उठाई। कहा कि इससे नैनी व इसके आसपास तेजी से औद्योगिक विकास हो सकेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। कहा कि इस पर तत्काल कदम उठाया जाना चाहिए। कहा कि प्राधिकरण का गठन हो जाएगा तो नैनी में बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयां पुनर्जीवित हो सकेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।