Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: झोपड़ी के बाहर खड़ी दो बाइकों में लगी आग, जानबूझकर जलाने का अंदेशा, पुलिस जांच में जुटी

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Fri, 09 Dec 2022 08:49 PM (IST)

    मुट्ठीगंज में कटघर मल्लाही बस्ती में शुक्रवार भोर में एक झोपड़ी के बाहर खड़ी दो बाइक में आग लग गई। इस अग्निकांड में दोनों बाइक पूरी तरह जल गई। शक जताया गया है कि किसी ने जानबूझकर आग लगा दी थी।

    Hero Image
    छानबीन की जा रही है कि घटना कैसे हुई।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता: मुट्ठीगंज में कटघर मल्लाही बस्ती में शुक्रवार भोर में एक झोपड़ी के बाहर खड़ी दो बाइक में आग लग गई। इस अग्निकांड में दोनों बाइक पूरी तरह जल गई। शक जताया गया है कि किसी ने जानबूझकर आग लगा दी थी। पुलिस का कहना है कि अब तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिल सकी आग कैसे लगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटघर के पास बांध पर झुग्गी झोपड़ी को मल्लाही बस्ती के नाम से जाना जाता है। इस बस्ती में रहने वाले ननका की झोपड़ी के बाहर रात में दो लोगों ने अपनी बाइक खड़ी की थी। भोर में करीब साढ़े चार बजे पता चला कि दोनों गाड़ियां जल रही हैं। तेज लपटों की वजह से ननका की झोपड़ी में भी आग लगी जिसे किसी तरह बुझाया गया, लेकिन आग बुझाने तक में दोनों बाइक जल गई। 

    इनमें एक बाइक बस्ती से कुछ दूरी पर रहने वाले संतोष के बेटे की थी। संतोष ने बताया कि उन्होंने दीपावली पर अपने बेटे को करीब दो लाख रुपये कीमत की बाइक दिलाई थी। आग कैसे लगी, यह रहस्य बना हुआ है। मौके पर पुलिस के साथ समाजसेवी सतीश केसरवानी भी पहुंचे। 

    जली बाइक के पेट्रोल टैंक का कैप खुला था, जिससे शक है कि उसे खोलकर पेट्रोल निकालने के बाद दोनों गाड़ियों पर छिड़का गया था। मुट्ठीगंज एसओ आशीष चौबे का कहना है कि छानबीन की जा रही है कि घटना कैसे हुई।