Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के बख्शी बांध इलाके में जाम से मिलेगी मुक्ति, अगले महीने आरओबी पर आवागमन होगा शुरू

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 09:38 AM (IST)

    दारागंज बख्शी बांध पर बन रहा रेल ओवर ब्रिज लगभग तैयार है और इस पर अगस्त में आवागमन शुरू हो जाएगा। इस पर गार्डर रखने का कार्य अंतिम दौर में है। दो गार्डर रखे जा चुके हैं और इसी महीने में बाकी बचे हुए सभी गार्डर भी लग जाएंगे।

    Hero Image
    दारागंज बख्शी बांध पर बन रहा रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) लगभग तैयार है

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रयाग स्टेशन व प्रयागराज संगम के बीच दारागंज बख्शी बांध पर बन रहा रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) लगभग तैयार है और इस पर अगस्त माह में आवागमन शुरू हो जाएगा। इस समय इस पर गार्डर रखने का कार्य अंतिम दौर में है। दो गार्डर रखे जा चुके हैं और इसी महीने में बाकी बचे हुए सभी गार्डर भी लग जाएंगे। यह पुल शुरू हो जाने से दारागंज बख्शी बांध सब्जी मंडी से हाशिमपुर रोड पर जाना आसान हो जाएगा। दारागंज, अल्लापुर, छोटा बघाड़ा, सलोरी, दारागंज, एलनगंज, आदि इलाकों में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल से कम समय में हो गया यह ओवरब्रिज तैयार

    नवंबर 2020 में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बख्शी बांध आरओबी का शिलान्यास किया था। इस आरओबी की लंबाई 803.420 मीटर है। 53 करोड़ की लागत से इसका निर्माण राज्य सेतु निगम कर रहा है। सेतु निगम का कार्य लगभग खत्म हो गया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की ओर से अब गार्डर रखने का कार्य किया जा रहा है। यह आऱओबी दारागंज और एलनगंज के बीच आवागमन में रेलवे क्रासिंग की बाधा को दूर कर देगा। इस रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम में फंसकर लोग देर तक परेशान होते थे। अगले महीने से इस समस्या से निजात मिल जाएगी। प्रयागराज में कई और ओवरब्रिज महाकुंभ  से पहले तैयार किए जाने हैं। सबसे अहम है कालिंदीपुर कालोनी ौरऔर चौफटका के बीच बनने वाला ओवरब्रिज जिससे प्रयागराज एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा। साथ ही चौफटका जीटी रोड और ट्रिपल आइटी रोड के बीच लगने वाला मिनट का समय भी बचेगा।