School Closed In UP: आज प्रयागराज के सभी निजी स्कूल रहेंगे बंद, आजमगढ़ के प्रधानाचार्य व शिक्षक को दिया समर्थन
UP School Closed आजमगढ़ में एक छात्रा की मौत पर स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में सीबीएसई स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : आजमगढ़ में एक छात्रा की मौत पर स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में सीबीएसई स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
स्कूल प्रबंधनों का कहना है कि आजमगढ़ में छात्रा की मौत दुखद है, लेकिन उसके लिए प्रधानाचार्य और शिक्षक को जिम्मेदार ठहराना गलत है। दुर्घटना की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। प्रदेशभर के सभी निजी स्कूल प्रधानाचार्य और शिक्षक पर होने वाली कार्रवाई का विरोध करते हैं। इसीक्रम में स्कूलों की बंदी का निर्णय लिया गया है।
वहीं, रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने कहा, आजमगढ़ की घटना दुखद है। । प्रकरण की निष्पक्ष जांच जरूरी है, लेकिन विद्याभारती के स्कूल इस बंद के आह्वान के साथ नहीं है। सभी विद्या भारती के स्कूल खुले रहेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।