प्रयागराज में सनसनीखेज वारदात: कारोबारी के घर डाका, चौकीदार ने देखा तो मार डाला; किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म
Prayagraj News उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में थरवई इलाके के हेता पट्टी बाजार में रविवार देर रात डकैतों ने कोहराम मचा दिया। एक दुकान का शटर तोड़कर लूटपाट के बाद डकैतों ने सराफा कारोबारी के घर धावा बोल दिया। घातक औजारों से लैस अपराधियों ने कारोबारी उसकी पत्नी भाई को बुरी तरह पीटकर गहने-नकदी लूट लिए। इसके युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज: थरवई इलाके के हेता पट्टी बाजार में रविवार देर रात डकैतों ने कोहराम मचा दिया। एक दुकान का शटर तोड़कर लूटपाट के बाद डकैतों ने सराफा कारोबारी के घर धावा बोल दिया। घातक औजारों से लैस अपराधियों ने कारोबारी, उसकी पत्नी, भाई को बुरी तरह पीटकर गहने-नकदी लूट लिए।
इसके बाद बगल में मार्केट के चौकीदार की रंभा मारकर हत्या कर दी। उसे पत्नी समेत हाथ-पैर बांधकर 16 वर्षीय नातिन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। रात ढाई बजे खबर पाकर पुलिस पहुंची। फिर पुलिस आयुक्त सहित कई अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसओजी और पुलिस की पांच टीमे कर रही तलाश
एसओजी और पुलिस की पांच टीमों को अपराधियों की तलाश में लगा दिया गया। डफरिन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट में पीडिता से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है हालांकि पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली। हेता पट्टी बाजार में रविवार आधी रात तकरीबन छह बदमाशों ने रामबाबू सोनी की सराफा दुकान का शटर तोड़कर खंगाला। यहां से 50 मीटर दूर सराफा कारोबारी अशोक केसरवानी के घर पहुंचे।
अशोक और छोटे भाई संतोष ने सराफा तथा कपड़ों की दुकान खोल रखी है। अशोक अविवाहित हैं। बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया तो अशोक बाहर निकल आए। उन्हें राड से मारते हुए बदमाश खींचकर भीतर ले गए। उनकी चीख सुनकर छोटे भाई संतोष अपने कमरे से निकले तो बदमाशों ने उन्हें भी राड से मारा। इसके बाद कमरे में ले जाकर संतोष की पत्नी आरती पर भी हमला कर दिया।
उनसे चाबी मांगकर आलमारियों से आभूषण-नकदी मिलाकर करीब पांच लाख रुपये की लूट की। इस घर से निकलकर डकैतों ने बगल मार्केट के बरामदे में 60 वर्षीय चौकीदार, उसकी 55 वर्षीय पत्नी और 16 वर्षीय नातिन पर हमला कर दिया।
डकैतों ने युवती से किया दुष्कर्म
चौकीदार की रंभा से मारकर हत्या के बाद उसे पत्नी समेत टिन शेड में हाथ-पैर बांधकर डाल दिया। इसके बाद उसकी नातिन के साथ दरिंदगी कर डाली। बचाव की कोशिश करने पर उसे बेरहमी से पीटा। इसके बाद डकैत लूटे गए सामान लेकर खेतों की तरफ से भाग गए। घायल कारोबारी संतोष ने अपने रिश्तेदारों को फोन किया तो वे आ गए और पुलिस को खबर दी।
करीब ढाई बजे डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची। फिर थरवई समेत कई थानों की पुलिस के साथ एसीपी, डीसीपी गंगानगर पहुंच गए। घायल अशोक, संतोष, आरती, चौकीदार की पत्नी को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित किशोरी को पुलिस पहले थाने ले गई फिर शाम को अस्पताल भेजकर मेडिकल टेस्ट कराया।
घटनास्थल पर सुबह पुलिस आयुक्त रमित शर्मा भी पहुंचे और फोरेंसिक टीम, डॉग स्कवाड, एसओजी को बुलाकर जांच कराई। एसओजी, सर्विलांस और पुलिस की पांच टीम प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ में बदमाशों की धरपकड़ कर रही हैं। एसीपी थरवई जंगबहादुर यादव ने देर रात बताया कि लड़की की मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। लड़की रात में अपने नाना के अंतिम संस्कार के वक्त गांव में मौजूद थी।
प्रयागराज पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया- इस जघन्य घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। अभी तक चार बदमाशों के शामिल होने की बात सामने आई है, जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।