Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: दरिंदगी कर फरार डाकुओं की कई तलाश में पुलिस, लखनऊ-प्रयागराज समेत कई जिलों में छापेमारी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 10:32 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के थरवई इलाके के हेता पट्टी गांव में कारोबारी के घर डकैती चौकीदार की हत्या और नाबालिग लड़की से दरिंदगी के बाद भागे अपराधियों की तलाश में पुलिस टीम कई जिलों में छापेमारी कर रही है। प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों में डेरा डालकर रहने वालों को उठाकर पूछताछ के अलावा कौशांबी प्रतापगढ़ भदोही मीरजापुर में भी पुलिस टीम ने घुमंतू जनजातियों के लोगों को पकड़ा है।

    Hero Image
    दरिंदगी कर फरार डाकुओं की कई तलाश में पुलिस, लखनऊ-प्रयागराज समेत कई जिलों में छापेमारी

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज: उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के थरवई इलाके के हेता पट्टी गांव में कारोबारी के घर डकैती, चौकीदार की हत्या और नाबालिग लड़की से दरिंदगी के बाद भागे अपराधियों की तलाश में पुलिस टीम कई जिलों में छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों में डेरा डालकर रहने वालों को उठाकर पूछताछ के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ़, भदोही, मीरजापुर में भी पुलिस टीम ने घुमंतू जनजातियों के लोगों को पकड़ा है। डकैती में गिरफ्तारी के बाद जेल से छूटे नबला खरवार गिरोह के बदमाशों की खोजबीन हो रही है।

    बिहार के शख्स से पुलिस ने की पूछताछ

    तमाम सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग मिलने पर बिहार से आकर टिके एक व्यक्ति को थाने ले जाकर कई घंटे तक पूछताछ की गई। हेता पट्टी गांव में घटनास्थल के निरीक्षण के बाद पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने डकैतों को दबोचने के लिए एसओजी और पुलिस की पांच टीम गठित की। ये पांच पुलिस टीम सोमवार दोपहर से सक्रिय हैं।

    गंगानगर इलाके में पिछले वर्षों में थरवई, सोरांव, होलागढ़, फाफामऊ, बहरिया में घर में लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहे बदमाशों की टोह ली जा रही है कि वे जेल से छूटने के बाद कहां हैं। बिहार के कुख्यात नबला खरवार गिरोह ने पिछले दो साल में यहां डकैती, हत्या और सामूहिक दुष्कर्म की कई घटनाएं की थीं।

    खरवार गैंग से मिल रहा हमला करने का तरीका

    थरवई की घटना में रंभा से सिर पर हमले का तरीका भी नबला खरवार गैंग से मिल रहा है। ऐसे में बिहार के इन अपराधियों की धरपकड़ हो रही है। इसके अलावा वाराणसी, लखनऊ, प्रतापगढ़ रूट पर तमाम सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है ताकि डकैती के बाद भागे अपराधियों का हुलिया मिल सके।

    पुलिस ने ऐसे ही एक सीसीटीवी फुटेज में देर रात दिखे बिहार के शख्स को उठाकर कई घंटे तक पूछताछ की। पता चला कि वह बिहार से आने के बाद 30 साल से परिवार के साथ यहीं रहता है। पूछताछ के बाद उसे मंगलवार सुबह छोड़ दिया गया।

    पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर भी जाकर जांच की। कई घुमंतू जनजातियों के डेरों से पुलिस ने बीस से ज्यादा लोगों को उठाया जिन्हें अलग-अलग जगह पर रखकर पूछताछ हो रही है। घटना के वक्त वे कहां थे, इसका सत्यापन किया जा रहा है।