Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या आपको लेना है प्रयागराज में घर के लिए जमीन, PDA नेहरू पार्क क्षेत्र में करेगा प्लाटों की बिक्री

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 08:36 AM (IST)

    नेहरू पार्क के आसपास की जमीन को प्रयागराज विकास प्राधिकरण बेचने की तैयारी कर रहा है। यहां पीडीए की लगभग 25 बीघा से अधिक जमीन है। पीडीए की ओर से 60 80 100 120 160 और 200 वर्ग मीटर का भूखंड तैयार कर बेचा जाएगा।

    Hero Image
    नेहरू पार्क के आसपास की जमीन को प्रयागराज विकास प्राधिकरण बेचने की तैयारी कर रहा है।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज सिटी में नेहरू पार्क के आसपास की जमीन को प्रयागराज विकास प्राधिकरण बेचने की तैयारी कर रहा है। यहां पीडीए की लगभग 25 बीघा से अधिक जमीन है। पीडीए की ओर से 60, 80, 100, 120, 160 और 200 वर्ग मीटर का भूखंड तैयार कर बेचा जाएगा। पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि भूखंड तैयार होने की प्रकिया अगले महीने से शुरू हो जाएगी। नेहरू पार्क के पास जमीन खरीदने के लिए आनलाइन आवेदन लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर से शुरू हो सकती है जमीन की बिक्री

    सेना ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस पार्क को कई वर्ष पहले बंद कर दिया है। आवासीय योजना के तहत भूखंड़ों की बिक्री की जाएगी। जमीन की बिक्री सर्किल रेट के अनुसार की जाएगी या नीलामी के माध्यम से होगी, इस पर निर्णय होना बाकी है। पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया कि नेहरू पार्क को बंद हो जाने से पीडीए की जमीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब इसको बेचने की तैयारी की जा रही है।

    आजाद पार्क का सिंथेटिक जागिंग ट्रैक दो करोड़ रुपये में होगा दुरुस्त

    राजकीय उद्यान शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के सिंथेटिक जागिंग ट्रैक को दो करोड़ रुपये की लागत से ठीक किया जाएगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण सिंथेटिक जागिंग ट्रैक दुरुस्त कराने के लिए अगले माह टेंडर निकालेगा। पीडीए सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सिंथेटिक जागिंग ट्रैक दुरुस्त करने की कार्य योजना बना ली गई है। बजट मिलते ही निर्माण शुरू हो जाएगा।