Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PCS अधिकारी पर होटल में महिला से दुष्कर्म करने का आरोप, पीड़िता ने सुनाई आपबीती तो उड़े पुलिस के होश

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 12:45 PM (IST)

    हमीरपुर की महिला से होटल में दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर जार्जटाउन पुलिस ने पीसीएस आडिट अधिकारी गनेश प्रताप सिंह के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

    Hero Image
    PCS अधिकारी पर होटल में महिला से दुष्कर्म करने का आरोप

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज : हमीरपुर की महिला से होटल में दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर जार्जटाउन पुलिस ने पीसीएस आडिट अधिकारी गनेश प्रताप सिंह के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी के बहाने बुलाया था महिला को

    महिला का आरोप है कि 15 अप्रैल की रात गनेश प्रताप सिंह ने खुद को बस्ती में पीसीएस अधिकारी तैनात होने की जानकारी दी। उसने फोन पर हालचाल पूछा। जब उसने अपने साथ पूर्व में हुए हादसे के बारे में बताया तो गनेश ने 21 अप्रैल को अपने रिसेप्शन पार्टी में बुलाया। हालांकि वह एक दिन पहले प्रयागराज पहुंची और हाईकोर्ट में काम किया।

    आरोप है कि शाम को गनेश साजिश के तहत उसे सिविल लाइंस से पार्टी का हवाला देकर शीतल होटल अल्लापुर के कमरा नंबर 101 में ले गया। उसने पानी की बोतल दी। पानी पीने के बाद उसे उलझन हुई। बाद में पता चला कि वह आपत्तिजनक हालत में है और कपड़े शरीर पर नहीं है।

    उसने विरोध किया तो गनेश ने आपत्तिजनक वीडियो दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। बीयर में नशीला पदार्थ पिलाकर कई बार दुष्कर्म का भी आरोप है। थानाध्यक्ष जार्जटाउन धीरेंद्र सिंह बोले मुकदमा दर्ज है।