Atique Ahmed Case: चालीसवें पर फूल-चिराग को तरसी अतीक-अशरफ की कब्र, शाइस्ता-जैनब के इंतजार में तैनात रही पुलिस

इस्लाम धर्म में किसी की मौत के बाद चालीसवां कर्म किया जाता है इसमें कब्र पर चिराग जलाकर फूल और चादर चढ़ाने के बाद फातिहा पढ़ा जाता है। साथ ही घर पर गरीबों को भोजन कराया जाता है। माफिया अतीक अहमद और अशरफ का चालीसवां गुरुवार को था।