प्रयागराज में बच्चों से भरी मारुति वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
प्रयागराज में बनारस रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास करीब बच्चों से भरी मारुति वैन अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरी। सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बच्चों को मामूली चोट आई हैं।

संसू, फाफामऊ: फाफामऊ के बनारस रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास बच्चों से भरी स्कूल की मारुति वैन अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग गड्ढे में जाकर बच्चों को मारुति वैन से बाहर निकाला।
ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित हुई मारुति वैन
सूचना पर पहुंचे बच्चों के अभिभावक इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान अभिभावक सहमे हुए थे। फाफामऊ के सेंट वीएन पब्लिक स्कूल की मारुति वैन में चालक भुट्टो करीब एक दर्जन बच्चों को शनिवार की सुबह रंगपूरा गांव से स्कूल जा रहा था। जैसे वह रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंचा ही था कि मारुति वैन अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरी।
बच्चों को आई मामूली चोट
इससे बच्चों को मामूली चोटे आई। घायल बच्चों में अनामिका, लकी यादव, ध्रुव कुमार, आराध्या पांडे, अनुष्का और अंशिका को मामूली चोट आई। सभी का प्राथमिक इलाज होने के बाद बच्चों को अभिभावक घर लेकर चले गए। अभिभावकों का कहना था कि मारुति वैन में मानक से अधिक बच्चों को बैठाया गया था। जिसके कारण हादसा हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।