Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Crime News: मंदिर से चुरा ली प्राचीन मूर्ति और खंडित कर दी हनुमान जी की प्रतिमा

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2022 01:12 PM (IST)

    एक घटना प्रयागराज के नवाबगंज इलाके की है जहां चोरों ने बुधवार आधी रात बाद प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली। दूसरा मामला झूंसी इलाके का है जहां अराजक तत्वों ने गुरुवार सुबह चबूतरे पर रखी हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित कर दिया।

    Hero Image
    चोरों ने नवाबगंज स्थित प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली।

    प्रयागराज, जेएनएन। अपराधियों और अराजक तत्वों के लिए धर्म स्थल भी मायने नहीं रखते। ताजा दो घटनाओं से तो यही जाहिर होता है। एक घटना प्रयागराज के नवाबगंज इलाके की है जहां चोरों ने बुधवार आधी रात बाद प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली। सुबह पता चला तो पुलिस ने वहां जाकर निरीक्षण किया। दूसरा मामला झूंसी इलाके का है जहां अराजक तत्वों ने गुरुवार सुबह चबूतरे पर रखी हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित कर दिया। पता चला तो पुलिस ने मौके पर जाकर नाराज लोगों से बात की और कहा कि वहां नई मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। इसके बाद लोग शांत हुए। पुलिस पता लगा रही है कि आखिर यह हरकत किन लोगों ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राचीन मंदिर में दूसरी बार की अपराधियों ने चोरी

    पहले चोरी की घटना पर गौर करिए। नवाबगंज क्षेत्र के लालूडीह गांव में है प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर। बुधवार देर शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। रात तक सब ठीक था। गुरुवार सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए राजेंद्र सिंह के परिवार के लोग पहुंचे राधा कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति नदारद थी। पूरे गांव में खबर फैल गई। वहां भीड़ लग गई। गांव के लोग नाराज थे। खबर मिली तो थानाध्यक्ष नवाबगंज राकेश कुमार राय भी पहुंच गए। मंदिर में चोरी को गंभीरता से लेते हुए सीओ सोरांव सुधीर कुमार भी आ गए। गांव वालों ने बताया कि सन 2006 में भी मंदिर से इसी मूर्ति को चोरी कर लिया गया था। तब कई महीने बाद पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर मूर्ति बरामद की थी। इतने वर्षों बाद फिर चोरों ने प्राचीन मंदिर को निशाना बनाते हुए मूर्ति चुरा ली है। सीओ और थानेदार ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि चोरों को गिरफ्तार कर मूर्ति बरामद करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

    किन लोगों ने की अमन चैन में खलल डालने वाली हरकत

    झूंसी इलाके में आवास विकास कालोनी योजना तीन में चबूतरे पर रखी हनुमान जी की प्रतिमा को गुरुवार भोर में अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। प्रतिमा को चबूतरे पर से हटाकर जमीन पर गिरा दिया। सुबह लोगों ने प्रतिमा को इस हालत में देखा तो भीड़ जुट गई। पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को यह कहकर शांत कराया कि वहां पर हनुमान जी की दूसरी प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही इस हरकत में लिप्त लोगों को पकड़ा जाएगा।