Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: गुड्डू मुस्लिम का घर और चिकन शॉप सील, नोटिस के बाद भी खुली थी दुकान; PDA टीम करेगी जांच

    By ankur tripathiEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 02:56 AM (IST)

    Prayagraj News- उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने में पुलिस नाकाम है तो पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) भी चकिया में मुन्ना मोड़ के पास उसके घर को नोटिस चस्पा करने के बावजूद ध्वस्त नहीं करा सका।

    Hero Image
    गुड्डू मुस्लिम की दुकान पीडीए ने किया सील। जागरण

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने में पुलिस नाकाम है तो पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) भी चकिया में मुन्ना मोड़ के पास उसके घर को नोटिस चस्पा करने के बावजूद ध्वस्त नहीं करा सका। इस बीच गुड्डू मुस्लिम की दुकान खोलकर कोई और चिकन बेचने लगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता चला है कि गुड्डू के फरार रहने पर उसका करीबी मोहम्मद आबिद दुकान चला रहा था। पीडीए ने इन दोनों पक्के निर्माण को अवैध ठहराते हुए गुरुवार को सील कर दिया। साथ ही एक कमेटी गठित कर दी गई है जो यह जांच करेगी कि पहले नोटिस लगाने के बाद भी दुकान कैसे खुल गई।

    तलाश करते-करते पुलिस की दर्जनों टीमें थकीं

    गुड्डू मुस्लिम की तलाश करते पुलिस को 111 दिन बीत चुके हैं। 24 फरवरी को सुलेमसराय में उमेश पाल की गोली मारकर सरेआम हत्या हुई थी। पुलिस के दो गनर भी मारे गए थे। इस सनसनीखेज शूटआउट के दौरान गुड्डू बैग से बम निकालकर फेंक रहा था। तब से गुड्डू मुस्लिम फरार है। उसे कई राज्यों में तलाश करते-करते पुलिस की दर्जनों टीमें थक गईं। 

    समय-समय पर उस पर इनाम बढ़ाया जाता रहा। वर्तमान में गुड़डू मुस्लिम पांच लाख का इनामी है। माफिया अतीक के करीबियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के तहत गुड्डू मुस्लिम के चक निरातुल मुन्ना मोड़ के निकट स्थित घर को भी पीडीए ने चिह्नित किया था। 

    पीडीए सचिव अजीत सिंह ने बताया, 

    जोनल अधिकारी, क्षेत्रीय अवर अभियंता, सुपरवाइजर और प्रवर्तन दल को चकिया भेजा भेजा गया था। गुड्डू की दुकान बंद मिली। अवैध निर्मित दुकान और गुड्डू मुस्लिम के घर को सील किया गया है।

    मकान तक जेसीबी नहीं जा सकती

    गुड्डू का घर गली में है, जिसे अनाधिकृत पाते हुए पीडीए ने ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया था। गली में मकान तक जेसीबी या पोकलैंड जैसी बड़ी मशीनें नहीं जा सकती हैं। पीडीए उस मकान को श्रमिकों के जरिए भी ध्वस्त नहीं करा सका। गुरुवार को पीडीए ने उसे सील करते हुए दरवाजे पर चेतावनी बैनर लगा दिया। 

    टीम पहुंची तो दुकान बंद मिली

    पीडीए ने कहा है कि यह मकान चांद बीबी और गुड्डू मुस्लिम का है जो कि अवैध निर्माण है। बंद मिली चिकन शॉप पीडीए को सूचना मिली कि चकनिरातुल में ही चिकन शॉप का संचालन हो रहा है यह निर्माण भी अवैध है। पता चला कि इसे मो. आबिद चला रहा था। गुरुवार को पीडीए की टीम वहां पहुंची तो चिकन शॉप बंद मिली।