Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Prayagraj News: हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में आरोप तय, एक जुलाई को होगी अगली सुनवाई

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 07:56 AM (IST)

    हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में बुधवार को सत्र न्यायालय ने दो मुख्य अभियुक्तों समेत कुल 13 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय कर दिया। अभियुक्तों ने आरोपों से इनकार किया है। अब पहली अगस्त को सुनवाई होगी। हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की उनके लखनऊ स्थित कार्यालय में 18 अक्टूबर 2019 को दो युवकों ने हत्या कर दी थी।

    Hero Image
    हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में आरोप तय, एक जुलाई को होगी अगली सुनवाई

    जागरण संवाददाता, प्रयागराजः हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में बुधवार को सत्र न्यायालय ने दो मुख्य अभियुक्तों समेत कुल 13 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय कर दिया। अभियुक्तों ने आरोपों से इनकार किया है। अब पहली अगस्त को सुनवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की उनके लखनऊ स्थित कार्यालय में 18 अक्टूबर 2019 को दो युवकों ने हत्या कर दी थी। प्रकरण में दो मुख्य अभियुक्तों और 11 सहयोगियों के खिलाफ आरोप तय हुआ है।

    अभियुक्तों ने आरोपों से किया इनकार

    अभियुक्तों ने आरोप से इनकार करते हुए परीक्षण की मांग की जिस पर न्यायालय ने अभियोजन साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए तारीख नियत कर दी। अपर जिला जज (एफटीसी प्रथम) बीरेंद्र सिंह ने सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी मृत्युंजय त्रिपाठी को सुनकर मामले में अभियुक्त मुख्य अभियुक्त अशफाक व मोइनुद्दीन तथा सहयोगी सैयद आसिम अली, जाफर सादिक , पठान रशीद अहमद, फैजल मेंबर ,मोहसिन सलीम शेख एवं युसूफ खान, कैफी अली, मोहम्मद नावेद, रईस अहमद, मोहम्मद कामरान, मोहम्मद आसिफ के विरुद्ध अंतर्गत आरोप तय किया।

    अभियुक्तों पर है यह आरोप

    18 अक्टूबर 2019 को आशफाक एवं मोइनुद्दीन ने सहयोगियों की मदद से कमलेश तिवारी की हत्या करने का षड्यंत्र रच कर उनके कार्यालय में जाकर उनकी हत्या चाकू एवं गोली मारकर कर दी। नाका थाने में प्राथमिकी कराई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सितंबर 22 को केस लखनऊ से प्रयागराज स्थानांतरित कर दिया गया ।